बीकानेर

School Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश में निजी स्कूल खुले तो DEO पर गिरेगी गाज, शिक्षा निदेशक ने दी चेतावनी

Rajasthan Winter Vacation: शिक्षा निदेशालय अवकाश की अवधि में स्कूल खोलने वाले संस्था संचालकों पर तो कार्रवाई करेगा ही, साथ ही संबंधित क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई करेगा।

बीकानेरDec 28, 2024 / 09:23 am

Anil Prajapat

प्रतीकात्मक तस्वीर

बीकानेर। शिक्षा निदेशालय और सरकार की ओर से घोषित अवकाश के आदेशों की अनदेखी करने के आदी निजी स्कूलों पर इस बार शीतकालीन अवकाश को लेकर विशेष नजर है।
निदेशालय अवकाश की अवधि में स्कूल खोलने वाले संस्था संचालकों पर तो कार्रवाई करेगा ही, साथ ही संबंधित क्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी पर भी कार्रवाई करेगा। कार्यवाहक माध्यमिक शिक्षा निदेशक व प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, मुख्य बॉक शिक्षा अधिकारियों को निजी स्कूलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

क्षेत्र के संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

आदेश में कहा कि यदि किसी अधिकारी के क्षेत्र से अवकाश के दौरान स्कूल खुला होने की शिकायत मिली और सही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें

भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग आज, नए जिले और SI भर्ती सहित इन मुद्दों पर हो सकता है फैसला

इस बार शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक

गौरतलब है कि निदेशालय ने इस बार शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक घोषित किए हुए है। इस दिनों में सर्दी भी ज्यादा पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

6 दिन से बोरवेल में अटकी है चेतना, बारिश के कारण रेस्क्यू में देरी

Hindi News / Bikaner / School Holidays : राजस्थान में शीतकालीन अवकाश में निजी स्कूल खुले तो DEO पर गिरेगी गाज, शिक्षा निदेशक ने दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.