Rajasthan Road Accident: बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके में शुक्रवार शाम को गजनेर रोड स्थित चूंगी चौकी के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान एयरफोर्स नाल के जवान सुनील के रूप में हुई है।
बीकानेर•Feb 10, 2024 / 11:27 am•
Akshita Deora
प्रतीकात्मक तस्वीर
Air Force Soldier Died In Road Accident: बीकानेर के नयाशहर एसएचओ गोविन्द व्यास ने बताया कि नागौर के जोरड़ा के बुर्ज निवासी सुनील कुमार पुत्र बलदेवा राम बिश्नोई यहां सोफिया स्कूल के पीछे एयरफोर्स कार्यालय में कार्यरत है। शुक्रवार शाम को वह बुलेट बाइक पर करमीसर से नाल की तरफ जा रहा था तभी सड़क पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में बाइक सवार एयरफोर्स का जवान सुनील गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर नयाशहर थाने से हवलदार हंसराज मय टीम मौके पर पहुंचे। घायल को निजी कार में डाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। एयरफोर्स अधिकारियों ने मृतक के परिजनों परिजनों को सूचित किया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Hindi News / Bikaner / ट्रक-बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर तड़पते जवान ने तोडा दम, लोग मदद की जगह बनाते रहे Video