बीकानेर

मा.शिक्षा निदेशक के पद पर हिमांशु गुप्ता ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों की ली बैठक

शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना ही प्राथमिकता: हिमांशु गुप्ता
 

बीकानेरDec 09, 2019 / 07:05 pm

Atul Acharya

मा.शिक्षा निदेशक के पद पर हिमांशु गुप्ता ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों की ली बैठक

बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर सोमवार को हिमांशु गुप्ता ने कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने निदेशालय का अवलोकन करने के साथ ही अलग-अलग प्रभागों के प्रभारियों से मुलाकात की। सभागार में सभी अधिकारियों की बैठक लेकर परिचयात्मक चर्चा की। साथ ही उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं का निवारण शीघ्र कराने, लंबित मामलों का निस्तारण करने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त निदेशक नूतन बाला कपिला सहित अधिकारी मौजूद रहे।

एकीकरण है प्रस्तावित

माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद संभालने के बाद पत्रिका से बातचीत में हिमांशु गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सुधार किया जाएगा। यह उनकी प्राथमिकता में है। साथ ही विभाग की अहम कड़ी है शिक्षक है, उनकी किसी भी तरह की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर चल रही योजनाएं दूर-दराज के क्षेत्रों मंे अध्यनरत विद्यार्थियों तक पहुंचे, इसके प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों से समय-समय पर सुझाव लिए जाएंगे। प्री-डीएलएड परीक्षा व अन्य प्रभागों में प्रतिनियुक्तियों पर लगे शिक्षकों के सवाल पर निदेशक गुप्ता ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी लेकर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक निदेशालय का एकीकरण प्रस्तावित है। इसको लेकर मंथन चल रहा है, आने वाले दिनों में सरकार स्तर पर बैठक होगी और उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।
संगठनों ने की मुलाकात
निदेशालय में सोमवार को नव नियुक्ति निदेशक हिमांशु गुप्ता से मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा। निदेशालय स्टाफ सहित विभिन्न संगठनों ने भी निदेशक से मुलाकात की। शिक्षा निदेशालय संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक केसी व्यास के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने निदेशक से मिलकर स्वागत किया। राजस्थान मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन की जिला इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र आचार्य के नेतृत्व में भी सदस्यों ने निदेशक गुप्ता से मुलाकात की।

Hindi News / Bikaner / मा.शिक्षा निदेशक के पद पर हिमांशु गुप्ता ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों की ली बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.