पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के श्रीगंगानगर और बीकानेर सेक्टर में पाकिस्तान से मादक पदार्थ तस्करी की वारदातें बढ़ी हैं। इस बीच पाक से हथियारों की तस्करी के ताजा मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
बीएसएफ के श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ बटालियन एरिया में गुरुवार को ‘मेड इन यूएस’ दो पिस्टल भारतीय सीमा में 1800 मीटर अंदर मिली। इस क्षेत्र से दक्षिण की तरफ आगे बीकानेर सेक्टर शुरू जाता है।
ऑपरेशन सर्द हवा तक विशेष अलर्ट
बीएसएफ हर साल 26 जनवरी से दस-बारह दिन पहले ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है। करीब 15 दिन के इस अलर्ट में बॉर्डर पर जाब्ता, हथियार और सुरक्षा उपकरणों की तादाद बढ़ा कर दो से तीन गुणा कर दी जाती है।
बटालियन और सेक्टर मुख्यालय का रिजर्व जाब्ता और अधिकारी-कर्मचारी भी बॉर्डर पर तैनात कर दिए जाते हैं। अभी पश्चिम सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू करने में पांच-दिन शेष हैं। ऐसे में मुख्यालय ने विशेष अलर्ट के तहत चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं।
पेट्रोलिंग बढ़ाई, जवानों को चाय की आपूर्ति
इन दिनों तापमान काफी नीचे रहने और वातावरण में घना कोहरा रहता है। बॉर्डर पर तारबंदी के पास तैनात जवानों को थोड़े-थोड़े अंतराल पर सीमा चौकियों से गर्म चाय की आपूर्ति शुरू की गई है। अधिकारी खुद सीमा चौकियों में रह कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
डेढ़ महीने पहले भी आए हथियार
करीब डेढ़ महीने पहले भी श्रीगंगानगर सेक्टर के श्रीकरणपुर बटालियन एरिया में गत वर्ष 30 नवम्बर की रात को बीएसएफ के गश्ती दल को रात में एक पैकेट मिला। यह ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में गिराया गया था। पैकेट में दो पिस्टल और सात कारतूस मिले।
तस्करों को भेजने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में हेरोइन की डिलीवरी देने के दौरान बीएसएफ और पुलिस तस्करों को पकड़ रही है। सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी से मादक पदार्थ तस्करों में भय का माहौल पैदा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान में बैठे तस्कर यहां भारतीय तस्करों को हथियार भेजने लगे हैं। जिससे वह डिलीवरी के दौरान जोखिम ले सकें।