पहले हैल्थ वर्कर, फिर सुरक्षा व सफाईकमी
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीकानेर जिले में एसपी मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल एवं जिला अस्पताल से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। पहले भी सभी पांच केन्द्रों पर तय समय पर कोविड-१९ टीकाकरण अभियान के लिए कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के जिला वैक्सीन सेंटर से इंसुलेटेड वैक्सीन में वैन को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोल्ड चैन प्वाइंट तक पहुंचाया गया। पहले चरण में हैल्थ वर्करों को टीका लगने के बाद द्वितीय प्राथमिकता में पुलिस, सुरक्षाकर्मी और सफाईकमी को लिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंटलाइन हैल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जा रही है। बीकानेर जिले में एसपी मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल एवं जिला अस्पताल से वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। पहले भी सभी पांच केन्द्रों पर तय समय पर कोविड-१९ टीकाकरण अभियान के लिए कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के जिला वैक्सीन सेंटर से इंसुलेटेड वैक्सीन में वैन को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोल्ड चैन प्वाइंट तक पहुंचाया गया। पहले चरण में हैल्थ वर्करों को टीका लगने के बाद द्वितीय प्राथमिकता में पुलिस, सुरक्षाकर्मी और सफाईकमी को लिया जाएगा।
हर काम की जानकारी ऑनलाइन
कोविड-१९ के पहले चरण का टीकाकरण शनिवार से शुरू हुआ। सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार हैल्थ वर्करों का कोविन पोर्टल पर जानकारी अपलोड की गई। टीका लगने से पहले चयनित अभ्यर्थियों को इसी पोर्टल से टीका लगाने के लिए मैसेज गया, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, टीकाकरण के स्थान की जानकारी दी गई। पहले दिन के लिए ५०० लोगों के पास मैसेज गया।
कोविड-१९ के पहले चरण का टीकाकरण शनिवार से शुरू हुआ। सरकार की ओर से टीकाकरण के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार हैल्थ वर्करों का कोविन पोर्टल पर जानकारी अपलोड की गई। टीका लगने से पहले चयनित अभ्यर्थियों को इसी पोर्टल से टीका लगाने के लिए मैसेज गया, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, टीकाकरण के स्थान की जानकारी दी गई। पहले दिन के लिए ५०० लोगों के पास मैसेज गया।
अब २८ दिन बाद दूसरा टीका
शनिवार को जिन हैल्र्थ वर्कर को कोविड-१६ वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है अब उन्हें दूसरी डोज २८ दिन बाद दी जाएगी। ऐसे में वह २९वें दिन वैक्सनेशन करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें फिर से नया एसएमएस मिलेगा। एक सेंटर पर पांच सदस्यों की टीम तैनात रही। हालांकि वैक्सीनेशन का पहला दिन होने के कारण बड़ी संख्या में वरिष्ठ चिकि त्सक, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यहां-यहां लगे टीके
– एसपी मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग के पुराने परीक्षा हॉल
– एसपी मेडिकल कॉलेज के जीवरसायन विभाग के नया भवन
– पीबीएम अस्पताल परिसर के डायबिटिक सेंटर
– पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर
– जिला अस्पताल
– एसपी मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग के पुराने परीक्षा हॉल
– एसपी मेडिकल कॉलेज के जीवरसायन विभाग के नया भवन
– पीबीएम अस्पताल परिसर के डायबिटिक सेंटर
– पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर
– जिला अस्पताल