बीकानेर शहर में पिछले कई से गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। पारा 48 डिग्री के पार होने से जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा है। तेज गर्मी के बीच ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान गर्मी से बचने के लिए बार बार पानी से मुह धोने के साथ मुंह पर कपड़ा लगाकर ड्यूटी कर रहे है। ऐसे में जरूरत है की कोई भामाशाह आगे आए और इस जवानो को गर्मी से बचने के लिए उपकरण उपलब्ध करवाए। फोटो - नौशाद अली।
2/4
बीकानेर झुलसाने वाली गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है। इन हालात में चौक-चौराहों या सड़कों पर डॺूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों के लिए यातायात का सुचारु संचालन मुश्किल हो रहा है। हालांकि, गर्मी के कारण सड़कों पर यातायात कम ही रह रहा है फोटो नौशाद अली
3/4
बीकानेर गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा रखकर यातायात का संचालन करता यातायात पुलिसकर्मी फोटो नौशाद अली
4/4
बीकानेर गर्मी से बचने के लिए सिर पर कपड़ा रखकर यातायात का संचालन करता यातायात पुलिसकर्मी एवं ठंडा पानी पीकर गर्मी से बचाव करता पुलिसकर्मी।फोटो नौशाद अली