बीकानेर

Good News : 14 जून को मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, शिक्षा निदेशक का एलान

Good News : उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के तहत मुख्य परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों एवं प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो गई है। 14 जून को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

बीकानेरJun 06, 2024 / 01:58 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Good News : 14 जून को मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र,

Good News : बेरोजगारों के लिए खुशखबर। 14 जून को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन किया जाएगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 के तहत मुख्य परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों एवं प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम गुरुवार से शुरू होगा। जबकि 14 जून को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन किया जाएगा। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किया है। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की गई थी। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताओं, उत्कृष्ट वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र, आपराधिक प्रकरणों की जांच तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों का मेडिकल करवाए जाने के पश्चात ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। तो अब बस 7 दिन का और इंतजार है, आठवें दिन अब की सरकारी नौकरी पक्की हो जाएगी।

Hindi News / Bikaner / Good News : 14 जून को मिलेंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र, शिक्षा निदेशक का एलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.