बीकानेर

राज्य कर्मचारियों के लिए आई खुशखबर, परनिंदा से दंडित कार्मिक की नहीं रुकेगी पदोन्नति

पहले प्रावधान था कि विभागीय जांच में यदि किसी कार्मिक को परनिंदा के दंड से दंडित किया जाता था, तो ऐसे कार्मिक को एक बार पदोन्नति से वंचित किया जाता था।

बीकानेरOct 23, 2024 / 12:38 am

Brijesh Singh

अब राज्य कर्मचारियों को परनिंदा के दंड से दंडित किए जाने के बाद भी उनकी पदोन्नति पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ऐसे कार्मिक को पदोन्नति मिल सकेगी। कार्मिक क 2 विभाग के शासन सचिव के के पाठक की ओर से 22 अक्टूबर 24 को जारी परिपत्र में सभी विभागाध्यक्षों को वर्ष 24-25 की नियमित डीपीसी (जो अब तक नहीं हुई है) में इस नए प्रावधान को ध्यान में रखते हुए डीपीसी आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, यदि पिछले वर्षों की डीपीसी अब होती है, तो पहले के प्रावधानों के अनुसार ही की जाएगी।
पहले यह था प्रावधान

पहले प्रावधान था कि विभागीय जांच में यदि किसी कार्मिक को परनिंदा के दंड से दंडित किया जाता था, तो ऐसे कार्मिक को एक बार पदोन्नति से वंचित किया जाता था। इस प्रावधान का कार्मिक विभाग की ओर से परीक्षण करने के बाद ये निर्देश जारी किए गए हैं कि अब परनिंदा के दंड के कारण किसी कार्मिक को पदोन्नति से वंचित नहीं किया जाएगा। यह संशोधन इस आदेश के जारी होने की तारीख से यानी 22 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।
यह भी किया स्पष्ट

इस परिपत्र में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी विभाग में किन्हीं पदों की वर्ष 24-25 की डीपीसी अभी तक आयोजित नहीं की गई है, तो ये डीपीसी इस परिपत्र के नवीन निर्देशों के अनुसार की जाएगी। लेकिन पूर्व वर्षों की डीपीसी/ रिव्यू डीपीसी यदि इस परिपत्र के जारी होने के बाद होती है, तो उसमें पूर्व की व्यवस्था ही लागू होगी। गौरतलब है कि इस हफ्ते सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए आई यह दूसरी बड़ी खुशखबर है। पहली खबर दीपावली बोनस (Deepawali Bonus) को लेकर आई थी।

Hindi News / Bikaner / राज्य कर्मचारियों के लिए आई खुशखबर, परनिंदा से दंडित कार्मिक की नहीं रुकेगी पदोन्नति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.