बीकानेर

बीकानेर में स्कूल के सामने से छात्रा का कार में अपहरण, रेप के बाद गांव में छोड़कर भागे आरोपी

Bikaner Rape News: छात्रा का स्कूल के बाहर सफेद रंग की कार में अपहरण किया गया था। पूछताछ में आरोपी की पहचान भीम नायक के रूप में हुई है।

बीकानेरDec 18, 2024 / 03:04 pm

Rakesh Mishra

बीकानेर में स्कूल के सामने से छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि छात्रा की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री और पुत्र वैन में सवार होकर स्कूल पहुंचे थे।
स्कूल पहुंचने के बाद पुत्री को याद आया कि वैन में रजिस्टर भूल गई है। वह रजिस्टर लेने स्कूल के बाहर खड़ी वैन की तरफ आई। उसी समय एक सफेद रंग की कार में सवार दो-तीन युवकों ने बालिका को जबरन खींचकर बिठा लिया और अपहरण कर गाड़ी भगा कर ले गए।

फुटेज से आरोपी की पहचान

इसके बाद वैन चालक ने घर पर अपहरण की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद स्कूल आए तथा बाहर एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में देखा कि एक कार में बैठे व्यक्ति ने उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर जबरन गाड़ी में खींच लिया और गाड़ी भगाकर ले गए। पूछताछ करने पर पता चला कि कार भीम नायक चला रहा था। उसके साथ एक-दो जने भी बैठे प्रतीत हुए।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

दोपहर करीब 12.30 बजे उसकी पुत्री को गांव में उतार कर आरोपी भाग गए। पुत्री जैसे-तैसे स्कूल आई और बदहवास हालत में बताया कि भीम नायक ने अपहरण कर लिया था और कोल्डड्रिंक पिलाई थी। इसके बाद आरोपी ने बलात्कार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसकी जांच वृताधिकारी अमरजीत चावला करेंगे।
यह भी पढ़ें

प्लॉट विवाद में भतीजे ने खोया अपना आपा, चाकू से बुआ की काट दी नाक, 1 घंटे में पकड़ाया

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में स्कूल के सामने से छात्रा का कार में अपहरण, रेप के बाद गांव में छोड़कर भागे आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.