स्कूल पहुंचने के बाद पुत्री को याद आया कि वैन में रजिस्टर भूल गई है। वह रजिस्टर लेने स्कूल के बाहर खड़ी वैन की तरफ आई। उसी समय एक सफेद रंग की कार में सवार दो-तीन युवकों ने बालिका को जबरन खींचकर बिठा लिया और अपहरण कर गाड़ी भगा कर ले गए।
Bikaner Rape News: छात्रा का स्कूल के बाहर सफेद रंग की कार में अपहरण किया गया था। पूछताछ में आरोपी की पहचान भीम नायक के रूप में हुई है।
बीकानेर•Dec 18, 2024 / 03:04 pm•
Rakesh Mishra
Hindi News / Bikaner / बीकानेर में स्कूल के सामने से छात्रा का कार में अपहरण, रेप के बाद गांव में छोड़कर भागे आरोपी