scriptचाय के ठेले पर गैस सिलेंडर में लगी आग, युवक ने दिखाई हिम्मत, जलते सिलेंडर को दूर फेंका | Gas cylinder caught fire at a tea stall, the young man showed courage and threw the burning cylinder away | Patrika News
बीकानेर

चाय के ठेले पर गैस सिलेंडर में लगी आग, युवक ने दिखाई हिम्मत, जलते सिलेंडर को दूर फेंका

युवक ने सिलेंडर को दूर फेंका और इस पर पानी भी भिगो कर कंबल व बिस्तर को फेंका। फायर सिस्टम से आग को बुझाया। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सका। आग बुझाने में पांच फायर सिलेंडर का उपयोग किया गया।

बीकानेरDec 23, 2024 / 07:56 am

Brijesh Singh

Bikaner News: पीबीएम अस्पताल के पास रविवार को एक चाय के ठेले पर गैस सिलेंडर में आग लग गई। चाय के ठेले के पास ही रैन बसेरा संचालित है। गनीमत रही जलते सिलेंडर को एक युवक ने दूर फेंक दिया और आग को बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।जानकारी के अनुसार, पीबीएम के जनाना अस्पताल के पास रैन बसेरा है। यहां चाय का ठेला लगा था।
ठेले पर रखे सिलेंडर में सुबह करीब पौने सात बजे अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, भैरुंलाल सेन व राकेश चांवक्या दौड़ कर मौके पर पहुंचे। राजपुरोहित ने जलते सिलेंडर को दूर फेंका और इस पर पानी भी भिगो कर कंबल व बिस्तर को फेंका।
फायर सिस्टम से आग को बुझाया। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सका। आग बुझाने में पांच फायर सिलेंडर का उपयोग किया गया।

कलक्टर व डीसी को दिया ज्ञापन
मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, गोमादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सुनील चमड़िया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचा।

अवकाश के कारण ज्ञापन निजी सचिव को दिए। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को भी एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पीबीएम अस्पताल परिसर एव आसपास संचालित दुकानों व चाय के ठेलों पर गैस सिलेंडरों का उपयोग करने की ओर ध्यान दिलाया गया।

Hindi News / Bikaner / चाय के ठेले पर गैस सिलेंडर में लगी आग, युवक ने दिखाई हिम्मत, जलते सिलेंडर को दूर फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो