ठेले पर रखे सिलेंडर में सुबह करीब पौने सात बजे अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें देखकर समाजसेवी हरिकिशन सिंह राजपुरोहित, भैरुंलाल सेन व राकेश चांवक्या दौड़ कर मौके पर पहुंचे। राजपुरोहित ने जलते सिलेंडर को दूर फेंका और इस पर पानी भी भिगो कर कंबल व बिस्तर को फेंका।
फायर सिस्टम से आग को बुझाया। करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद सिलेंडर में लगी आग को बुझाया जा सका। आग बुझाने में पांच फायर सिलेंडर का उपयोग किया गया। कलक्टर व डीसी को दिया ज्ञापन
मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास, गोमादेवी चेरिटेबल ट्रस्ट के सुनील चमड़िया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने पहुंचा। अवकाश के कारण ज्ञापन निजी सचिव को दिए। पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी को भी एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में पीबीएम अस्पताल परिसर एव आसपास संचालित दुकानों व चाय के ठेलों पर गैस सिलेंडरों का उपयोग करने की ओर ध्यान दिलाया गया।