चूरू के एएसपी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को तेजपाल सिंह का एक्स-रे व सीटी स्केन करवाया गया। उसके पैर में फैक्चार होना पाया गया है। कुख्यात अपराधी तेजपाल पुलिस से बचने के लिए घायल होने के बाद राजवीर के नाम से चूरू के अस्पताल में भर्ती हुआ। तेजपाल पर एटीएस ने 51 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है। एएसपी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपित तेजपाल सिंह बाइक लेकर नोहर जा रहा था। सके कब्ज से एक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, एक बटनवाला चाकू आदि मिले है। बरामद पिस्टल आबकारी विभाग से चोरी की बात सामने आई है। वर्ष 2014 में नोहर थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज है।