scriptदेर रात आनंदपाल के इस गुर्गे को किया चूरू से बीकानेर रेफर … पढ़े पूरी खबर | gangster Anandpal singh | Patrika News
बीकानेर

देर रात आनंदपाल के इस गुर्गे को किया चूरू से बीकानेर रेफर … पढ़े पूरी खबर

एटीएस ने 51 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है।

बीकानेरMay 15, 2018 / 11:43 am

dinesh kumar swami

gangster Anandpal singh

gangster Anandpal singh

बीकानेर . चूरू. सड़क हादसे में घायल होने पर चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल में फर्जी नाम से भर्ती होने पर पकड़ में आए गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गे तेजपाल की सोमवार रात तबीयत बिगड़ गई। इस पर चिकित्सकों ने चूरू से बीकानेर रेफर कर दिया। देर रात चूरू से हथियारबंद भारी पुलिस जाब्ते की निगरानी में तेजपाल को बीकानेर के लिए रवाना किया गया। मंगलवार सुबह पीबीएम अस्पताल बीकानेर पहुंचने की उम्मीद है।
चूरू के एएसपी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को तेजपाल सिंह का एक्स-रे व सीटी स्केन करवाया गया। उसके पैर में फैक्चार होना पाया गया है। कुख्यात अपराधी तेजपाल पुलिस से बचने के लिए घायल होने के बाद राजवीर के नाम से चूरू के अस्पताल में भर्ती हुआ। तेजपाल पर एटीएस ने 51 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है। एएसपी अनिल चौहान ने बताया कि आरोपित तेजपाल सिंह बाइक लेकर नोहर जा रहा था। सके कब्ज से एक पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, एक बटनवाला चाकू आदि मिले है। बरामद पिस्टल आबकारी विभाग से चोरी की बात सामने आई है। वर्ष 2014 में नोहर थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज है।

Hindi News / Bikaner / देर रात आनंदपाल के इस गुर्गे को किया चूरू से बीकानेर रेफर … पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो