scriptगैंगस्टर रोहित का साथी अमरजीत ईटली से पकड़ा | Gangster | Patrika News
बीकानेर

गैंगस्टर रोहित का साथी अमरजीत ईटली से पकड़ा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस गैंग के सदस्य व गैंगस्टर रोहित गोदारा के सक्रिय साथी अमरजीत बिश्नोई को इटली के सिसली स्थित तरपानी में गिरफ्तार करवाया। राजस्थान एजीटीएफ ने पहली बार विदेश से रसूखदारों को वाट्सएप व इंटरनेट कॉल कर वसूली के लिए धमकाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के किसी सक्रिय साथी के खिलाफ विदेश में कार्रवाई करवाई है।

बीकानेरJul 19, 2024 / 09:00 am

Jai Prakash Gahlot

जयपुर.बीकानेर. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस गैंग के सदस्य व गैंगस्टर रोहित गोदारा के सक्रिय साथी अमरजीत बिश्नोई को इटली के सिसली स्थित तरपानी में गिरफ्तार करवाया। राजस्थान एजीटीएफ ने पहली बार विदेश से रसूखदारों को वाट्सएप व इंटरनेट कॉल कर वसूली के लिए धमकाने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के किसी सक्रिय साथी के खिलाफ विदेश में कार्रवाई करवाई है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि बीकानेर के बीछवाल निवासी अमरजीत बिश्नोई पर राजू ठेहठ हत्याकांड के बाद 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। विदेश में रहकर ही आरोपी अमरजीत ने गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के लिए शूटर व हथियारों की व्यवस्था करवाई थी। इस मामले में आरोपी अमरजीत के भाई और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया था। प्रेमिका जमानत पर छूटने के बाद विदेश चली गई। इटली में अमरजीत के साथ कौन रह रहा था, इसकी अभी जानकारी नहीं लगी है। एमएन ने बताया कि गैंगस्टर भारतीय युवाओं को फायरिंग करने और अन्य वारदात के लिए बरगलाते हैं और उन्हें कहते हैं कि मोटी रकम मिलेगी। पुलिस से बचाने के लिए उनको विदेश भेज देंगे। लेकिन युवाओं को सबक लेना चाहिए कि पुलिस पीछा करे तो विदेश में भी कार्रवाई हो सकती है। गैंग के विदेश में बैठे अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

रसूखदारों को धमकी दिलाने के लिए फोन करवाने की व्यवस्था करता

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए अमरजीत बिश्नोई फिरौती या वसूली के लिए धमकी देने में वीपीएन व बॉक्स कॉल के जरिए बातचीत करवाता था। आरोपी अमरजीत बिश्नोई के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आम्र्स एक्ट , फिरौती के लिए धमकी देने के आठ प्रकरण दर्ज हैं। हरियाणा में सचिन गोधा हत्याकांड में भी (संदिग्ध) वांटेड है।

फोटो, ठहरने के स्थान, पूरी जानकारी जुटाकर की कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक एजीटीएफ की टीम विदेश में रह रहे गैंगस्टर और गैंग के लिए काम करने वाले सक्रिय साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है। इसके लिए हर माह गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फोलो करने, राजस्थान में गैंग के सदस्यों की मदद करने वालों और पहले गिरफ्तार हो चुके सदस्यों से स्थानीय पुलिस के सहयोग से अलग-अलग पूछताछ करती है। पूछताछ में कई जानकारी सामने आती है, उन्हीं के आधार पर अमरजीत बिश्नोई के इटली में होने की जानकारी मिली। इसके बाद इटली में रहने वाले राजस्थान पुलिस के दो सहयोगियों से आरोपी अमरजीत  की कुंडली निकलवाई गई। फिर न्यायालय से वारंट लेकर सीबीआई व इंटरपोल के जरिए इटली पुलिस से संपर्क किया और इटली पुलिस ने पूरी तस्दीक के बाद 8 जुलाई को आरोपी अमरजीत बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। अब केन्द्र सरकार के जरिए आरोपी को वहां से राजस्थान लाया जाएगा।

अक्टूबर 2023 से रह रहा इटली में

आरोपी अमरजीत बिश्नोई गत वर्ष खुद के पासपोर्ट से दुबई चला गया था और वहां से साईप्रस होते हुए इटली चला गया। आरोपी इटली के सिसली शहर स्थित तरपानी में 23 अक्टूबर 2023 से रह रहा था।

गैंगस्टर्स की कुंडली खंगालने में यह टीम जुटी

डीआइजी योगेश यादव, एएसपी विद्याप्रकाश, नरोत्तम लाल वर्मा, सिद्धांत शर्मा,  उप अधीक्षक कमलपुरी, निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़, कमिश्नरेट के निरीक्षक मनीष शर्मा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह गैंगस्टर्स की कुंडली खंगालने में जुटे हैं।

Hindi News / Bikaner / गैंगस्टर रोहित का साथी अमरजीत ईटली से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो