रसूखदारों को धमकी दिलाने के लिए फोन करवाने की व्यवस्था करता
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए अमरजीत बिश्नोई फिरौती या वसूली के लिए धमकी देने में वीपीएन व बॉक्स कॉल के जरिए बातचीत करवाता था। आरोपी अमरजीत बिश्नोई के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आम्र्स एक्ट , फिरौती के लिए धमकी देने के आठ प्रकरण दर्ज हैं। हरियाणा में सचिन गोधा हत्याकांड में भी (संदिग्ध) वांटेड है।
फोटो, ठहरने के स्थान, पूरी जानकारी जुटाकर की कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक एजीटीएफ की टीम विदेश में रह रहे गैंगस्टर और गैंग के लिए काम करने वाले सक्रिय साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है। इसके लिए हर माह गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फोलो करने, राजस्थान में गैंग के सदस्यों की मदद करने वालों और पहले गिरफ्तार हो चुके सदस्यों से स्थानीय पुलिस के सहयोग से अलग-अलग पूछताछ करती है। पूछताछ में कई जानकारी सामने आती है, उन्हीं के आधार पर अमरजीत बिश्नोई के इटली में होने की जानकारी मिली। इसके बाद इटली में रहने वाले राजस्थान पुलिस के दो सहयोगियों से आरोपी अमरजीत की कुंडली निकलवाई गई। फिर न्यायालय से वारंट लेकर सीबीआई व इंटरपोल के जरिए इटली पुलिस से संपर्क किया और इटली पुलिस ने पूरी तस्दीक के बाद 8 जुलाई को आरोपी अमरजीत बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। अब केन्द्र सरकार के जरिए आरोपी को वहां से राजस्थान लाया जाएगा।
अक्टूबर 2023 से रह रहा इटली में
आरोपी अमरजीत बिश्नोई गत वर्ष खुद के पासपोर्ट से दुबई चला गया था और वहां से साईप्रस होते हुए इटली चला गया। आरोपी इटली के सिसली शहर स्थित तरपानी में 23 अक्टूबर 2023 से रह रहा था।
गैंगस्टर्स की कुंडली खंगालने में यह टीम जुटी
डीआइजी योगेश यादव, एएसपी विद्याप्रकाश, नरोत्तम लाल वर्मा, सिद्धांत शर्मा, उप अधीक्षक कमलपुरी, निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़, कमिश्नरेट के निरीक्षक मनीष शर्मा, कांस्टेबल कुलदीप सिंह गैंगस्टर्स की कुंडली खंगालने में जुटे हैं।