scriptशहर में चारो तरफ दिख रही गणगौर उत्सव की धूम | gangaur festival rajasthan | Patrika News
बीकानेर

शहर में चारो तरफ दिख रही गणगौर उत्सव की धूम

मां गवरजा मण्डली की ओर से पुरूषों ने गणगौर के पारम्परिक गीतों का गायन किया।

बीकानेरMar 19, 2018 / 12:58 pm

अनुश्री जोशी

gangaur festival rajasthan
धुलण्डी के दिन से चल रहा बाला गणगौर पूजन परवान पर है। रविवार को भी बालिकाओं ने मां गवरजा का पूजन कर विविध व्यंजनों का भोग लगाया व मनवांछित फल की कामना की। चौथाणी ओझा चौक में रविवार को मां गवरजा मण्डली की ओर से पुरूषों ने गणगौर के पारम्परिक गीतों का गायन किया।
मुन्ना महाराज ओझा, चन्द्रशेखर, नवरतन ओझा, राम कुमार, भागीरथ देरासरी, बृजकिशोर, किशन गोपाल पुरोहित, आरके सूरदासाणी, मदन गोपाल व्यास, पूनमचंद, आनन्द कुमार आदि ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान ‘गवरल रूडो ए नजारो तीखो नैणो रो’, ‘ईसरदसजी रा सुवा रे’, ‘म्हारी चांद गवरजा’ सहित कई गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। नगाड़े पर संगत दामोदर ओझा ने दी।
गणगौर की सवारी 20 व 21 को
बीकानेर गणगौर समारोह समिति की ओर से 20 व 21 मार्च को शाम 6 बजे गवरजाजी की शाही सवारी जूनागढ़ से निकाली जाएगी।

भीनासर में गणगौर मेला कल
भीनासर में गणगौर मेला मंगलवार को मुरली मनोहर मैदान में लगेगा। इस दौरान शाम को जवाहर विद्यापीठ भीनासर से गणगौर की सवारी निकाली जाएगी जो भीनासर स्थित चौतीने कुएं पर पानी पिलाने और खोळ भराने की रस्म तरुण सेवा समिति भीनासर की ओर से किया जाएगा।
इस अवसर पर आस-पास के क्षेत्र के महिलाओं भी अपनी गणगौर लेकर पहुंचेगी। बाद में गणगौर की सवारी मुरली मनोहर मैदान जाएगी, जहां गणगौर पूज रही बालिकाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

लोक नृत्य और लोक कला पर आधारित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत शिक्षक नंदलाल प्रजापत के सान्निध्य में होगा। लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्वाभ्यास की तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही है।
इस कार्यक्रम के लिए पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की पुत्री इन्द्रामां और उनके पति अशोक जैन को आमंत्रित किया गया है। राज्यसभा सांसद अमर सिंह मुख्य अतिथि होंगे। लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि इन अतिथियों ने आने की स्वीकृति दे दी है।
इस कार्यक्रम को लेकर तरुण सेवा समिति भीनासर की ओर से रविवार को इन्द्रचंद प्रजापत की अध्यक्षता में एक बैठक इसकी तैयारियों को लेकर रखी गई इसमें मेले के सफल संचालन के लिए तोताराम नाई, अशोक नाई, रामेश्वर पडि़हार आदि को विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी।

Hindi News / Bikaner / शहर में चारो तरफ दिख रही गणगौर उत्सव की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो