जूनागढ़ से निकली गणगौर की शाही सवारी
बीकानेर•Mar 21, 2018 / 02:20 pm•
अनुश्री जोशी
जूनागढ़ प्राचीर से पूर्व बीकानेर राज परिवार की गणगौर प्रतिमा बैण्ड, ऊंट, घोड़ों सहित सुरक्षा घेरे में निकली।
गणगौर की शाही सवारी के दर्शन के लिए सड़क के दोनों आेर बड़ी संख्या में शहरवासी और विदेश पर्यटक मौजूद रहे।
इससे पूर्व जूनागढ़ ड्योढ़ी में गणगौर प्रतिमा के आगे महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किए।
सवारी के ड्योढ़ी से बाहर आने पर जूनागढ़ प्रांगण में सलामी दी गई।
लवाजमे में पारम्परिक रूप से ढाल, तलवार, चंवर, ढोल, बैण्ड, पालकी, बैल गाड़ी शामिल रहे।
महिलाएं गणगौर प्रतिमा को सिर पर रखकर चौतीना कुआं पहुंची।
चौतीना कुआं पर गणगौर प्रतिमा को पानी पिलाने की रस्म का निर्वहन किया गया।
यहां पारम्परिक रस्मों के बाद सवारी पुन: जूनागढ़ पहुंची।
Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / शाही ठाठ-बाट से निकली गणगौर की सवारी, देखने उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें…