बीकानेर

पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में रॉड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

सूरजनसर गांव की रोही में सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर में वार कर हत्या कर दी।

बीकानेरOct 11, 2022 / 07:31 pm

Kamlesh Sharma

सूरजनसर गांव की रोही में सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर में वार कर हत्या कर दी।

श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)। तहसील के सूरजनसर गांव की रोही में सोमवार की रात एक युवक ने अपने ही दोस्त की सिर में वार कर हत्या कर दी। खास बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही फोन करके मृतक के घरवालों को सूचना दी और एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई कि किसी गाड़ी वाले ने डंडे से वार करके उसके दोस्त को घायल कर दिया है।

सूचना मिलने पर परिजन, गांववाले और थोड़ी ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, तो युवक वहां से खिसक गया। हालांकि, पुलिस ने उसे कुछ ही देर में दबोच लिया और सख्ती से पूछताछ की, तो सारा माजरा सामने आ गया।

यह भी पढ़ें

बच्चा चोर के शक में युवक की धुनाई, पहने थे महिला के कपडे़

यह है मामला
एसएचओ अशोक बिश्नोई ने बताया कि सूरजनसर निवासी नानूराम (40) पुत्र जीवणराम डूडी और आरोपी लालाराम दोस्त थे। नानूराम सोमवार शाम को खाना लेकर अपने खेत गया था। देर रात करीब दो बजे आरोपी लालाराम ने मृतक के भाई भोजाराम को फोन कर बताया कि एक गाड़ी वाला नानूराम को रॉड से मारकर चला गया। नानूराम बुरी तरह घायल हो गया है।

तब भोजाराम अपने लड़के सहित तीन-चार जनों के साथ खेत पर पहुंचा। वहां एक चारपाई पर नानूराम मृत पड़ा हुआ था और उसके सिर पर चोट के निशान थे। कुछ देर बाद लालाराम मौके से फरार हो गया। थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि घटना से पहले दोनों ने साथ में शराब पी थी। किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद लालाराम ने हथियार से नानूराम के सिर पर वार कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें

पत्नी की टांके में डाल हत्या करने का मामलाः वॉइस मैसेज में कहा था कि,‘अगले जन्म में मुझे ऐसा पति मत देना’

हत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है। मृतक के भाई भोजाराम ने गांव के ही लालाराम पुत्र गोविंदराम डूडी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। आरोपी लालाराम डूडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसने हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bikaner / पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में रॉड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.