मौसम विभाग के अनुसार सर्दी ज्यादा होने से यह धुआं ज्यादा ऊपर नहीं जा पाता है व एक निश्चित जगह पर रहता है। इससे नीचे के वातावरण पर काफी असर पड़ता है। हालात यह है कि लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। कोहरे से कुछ दूरी पर भी दिखाई नहीं दे पा रहा है। बीकानेर में कोहरा छाने से सर्दी और बढ़ गई।
पूरे दिन बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए। अलसुबह से ही कोहरे व सर्द हवा के चलते लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शाम होते ही ठंड और बढ़ गई। सर्दी के कारण लोग स्वेटर आदि का सहारा लेने लगे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर से नहीं आया विमान
मौसम की मार हवाई यात्रियों को भी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को नाल हवाई अड्डे पर जयपुर से आने वाला विमान नहीं पहुंचा। वहीं दिल्ली से विमान करीब दो घंटे देरी से पहुंचा। एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से छोटा विमान नहीं आया। इंजीनियर नरेन्द्र चौधरी ने यात्रियों को विमान के नहीं आने की जानकारी भी दी।
मौसम की मार हवाई यात्रियों को भी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को नाल हवाई अड्डे पर जयपुर से आने वाला विमान नहीं पहुंचा। वहीं दिल्ली से विमान करीब दो घंटे देरी से पहुंचा। एयरपोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों के चलते जयपुर से छोटा विमान नहीं आया। इंजीनियर नरेन्द्र चौधरी ने यात्रियों को विमान के नहीं आने की जानकारी भी दी।
सुधार की जरूरत
कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मण्डी सचिव से बात कर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश से किसानों और व्यापारियों के माल को क्षति हुई है। बरसाती पानी का बहाव ज्यादा होता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।
कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल ने बताया कि मण्डी सचिव से बात कर सीवरेज व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश से किसानों और व्यापारियों के माल को क्षति हुई है। बरसाती पानी का बहाव ज्यादा होता तो नुकसान ज्यादा हो सकता था।
तीन वाहन टकराए, दो जने घायल
दो दिनों से छा रही कोहरे (धुंध) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कोहरे के कारण यातायाता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दिन में भी चालकों को वाहन की लाइट जलानी पड़ रही है। सीजन के पहले कोहरे के पहले दिन ही जिले में दो दुर्घटनाएं हो गई। गंगाशहर क्षेत्र के उदयरामसर में स्कूली बस पलट गई और नाल थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए।
दो दिनों से छा रही कोहरे (धुंध) ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कोहरे के कारण यातायाता व्यवस्था प्रभावित हो रही है। दिन में भी चालकों को वाहन की लाइट जलानी पड़ रही है। सीजन के पहले कोहरे के पहले दिन ही जिले में दो दुर्घटनाएं हो गई। गंगाशहर क्षेत्र के उदयरामसर में स्कूली बस पलट गई और नाल थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कर तीन ट्रक आपस में भिड़ गए।
नाल के पास हुए हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। नाल सीआई धरम पूनिया के मुताबिक घने कोहरे के कारण राजमार्ग पर दृष्टि सीमा शून्य-सी है। सुबह श्रीगंगानगर बाइपास सड़क पर टोल नाके के पास एक ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए। तभी पीछे से आ रहे तीन ट्रक भिड़ गए। हादसे में पंजाब के गढ़ निवासी मंगलसिंह (27) एवं मलोट निवासी निछत्रसिंह (50) घायल हो गया, जिसे पीबीएम के ट्रोमा सेंटर भिजवाया। क्षतिग्रस्त वाहनों को राजमार्ग से हटवाकर दूर किया।