बीकानेर में राजा महाराजा भी शेरवानी और अचकन पहनकर एक अलग ही आभा बिखेर देते फोटो . नौशाद अली।
2/4
बीकानेर में आन बान और शान का प्रतीक रहा है साफा और शेरवानी शेरवानी में शाही अंदाज दिखाई देता है राजा महाराजा भी शेरवानी और अचकन पहनकर एक अलग ही आभा बिखेर देते समय के साथ शादी विवाह है आजकल युवा भी शेरवानी के शोरूम में अलग आकर्षक और चमकदार नजारा देखने को मिला बीकानेर में वैवाहिक सीजन को देखते हुए बाजार में भी नए.नए डिजाइन के कपड़ेंए ज्वेलरी सहित अन्य ग्राहकों को लुभा रहे है। शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित एक दुकान में शेरवानी दिखाता दुकानदार। फोटो.नौशाद अली
3/4
शादियों के लिए दूल्हे की शेरवानी और दुल्हन के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी, दोनों की किराए पर एडवांस बुकिंग चल रही है। बाजार में भी नए डिजाइन की शेरवानी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। लोगों के हल्की, फैंसी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी अधिक पसंद की जा रही है। साथ ही हलवाई, टेंट, भवन, सोना-चांदी के जेवरात, बैंड सहित अन्य सामान की बुकिंग भी ही हो रही है। फोटो.नौशाद अली
4/4
बीकानेर में वैवाहिक सीजन को देखते हुए बाजार में भी नए.नए डिजाइन फोटो . नौशाद अली।