बीकानेर

देशनोक में हटाए अतिक्रमण, प्रशिक्षु आईएएस के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

बीकानेरDec 18, 2024 / 09:12 pm

Atul Acharya

देशनोक नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा प्रशिक्षु आईएएस अवुला साईं कृष्णा के नेतृत्व में बुधवार को देशनोक के मुख्य बाजार स्थित मोहता धर्मशाला की दुकानों के आगे किए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। साईं कृष्णा ने बताया कि धर्मशाला के आगे की ओर बनी दुकानों के आगे दुकानदारों द्वारा चौकियां, रैंप और टेंट आदि बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इससे यातयात और आवागमन में परेशानी होती थी। इसे देखते हुए बुधवार को अभियान चलाकर यह कब्जे हटाए गए।
इस दौरान देशनोक पुलिस के जाब्ते और नगर पालिका के कार्मिकों का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश की अनुपालना में कस्बे में भी अतिक्रमण हटाने का यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा भी मौजूद रहे।

Hindi News / Bikaner / देशनोक में हटाए अतिक्रमण, प्रशिक्षु आईएएस के नेतृत्व में हुई कार्यवाही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.