बीकानेर

Bikaner News : ऐसा क्या हुआ कि आनन-फानन में बीकानेर से अपराधियों को दूसरी जेलों में किया गया शिफ्ट

बीकानेर केन्द्रीय कारागार से आठ बंदियों को दूसरे जिलों की जेल में शिफ्ट किया गया है। छह हार्डकोर बंदियों को हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर और दो बंदियों को जोधपुर सेन्ट्रल जेल भेजा गया है।

बीकानेरDec 17, 2024 / 12:48 pm

Rakesh Mishra

जेल में गैंगवार के लिए सुर्खियों में रह चुके केन्द्रीय कारागार बीकानेर में बंदियों की गुटबंदी तोड़ने के लिए आठ बंदियों को दूसरी जेलों में भेजा गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा हार्डकोर अपराधी बीकानेर कारागार में बंद हैं। इनमें कुछ बंदी एक-दूसरे के विरोधी गुटों के भी हैं। ऐसे में जेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बंदियों को इधर-उधर किया है।

जारी हुआ था अलर्ट

वर्ष 2022 में नागौर की घटना के बाद प्रदेश की जेलों में दो विरोधी गुट के बदमाशों को एक साथ नहीं रखने का अलर्ट जारी किया हुआ है। साथ ही एक गिरोह के सदस्यों को भी अलग-अलग जेल में रखने के निर्देश हैं। इससे अपराधी संगठित होकर वारदात को अंजाम नहीं दे सकें।
बीकानेर सहित नागौर, जोधपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर आदि जेलों में एक-दूसरे विरोधी गुटों के बंदियों को शिफ्ट किया गया है। बीकानेर केन्द्रीय कारागार से आठ बंदियों को दूसरे जिलों की जेल में शिफ्ट किया गया है। छह हार्डकोर बंदियों को हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर और दो बंदियों को जोधपुर सेन्ट्रल जेल भेजा गया है।

दो साल पहले 86 बंदी किए थे इधर-उधर

प्रदेश की जेलों में बंद हजारों बंदियों में से विरोधी गुटों के एक ही जेल में बंद बंदियों को जेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से इधर-उधर किया था। जेल प्रशासन की मानें तो दो साल पहले प्रदेशभर से एक-दूसरे के विरोधी गुटों के 86 बंदियों को दूसरे जिलों में भेजा गया। गैंग सरगनाओं के अलावा उनके गुर्गों को भी एक जेल व एक बैरक में नहीं रखा जा रहा है।

यह आंतरिक व्यवस्था

जेल में सुरक्षा के मद्देनजर जो मुख्यालय से निर्देश मिलते हैं, उनकी पालना कराई जाती है। सुरक्षा के लिहाज से आठ बंदियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट कराया गया है।
सुमन मालीवाल, अधीक्षक बीकानेर केन्द्रीय कारागार
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दो सड़क हादसे, भाजपा नेता सहित 7 घायल, पीएम के कार्यक्रम में जा रहे थे सभी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / Bikaner News : ऐसा क्या हुआ कि आनन-फानन में बीकानेर से अपराधियों को दूसरी जेलों में किया गया शिफ्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.