बीकानेर

रुपए के लालच में दोस्तों ने ही कर दी साथी की हत्या

चार गिरफ्तार, पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज
– सदर थाना इलाके में कब्रिस्तान में मिले शव की गुत्थी सुलझी

बीकानेरJan 01, 2024 / 10:45 am

Jai Prakash Gahlot

रुपए के लालच में दोस्तों ने ही कर दी साथी की हत्या

बीकानेर. सदर थाना इलाके में कब्रिस्तान में मिले शव की गुत्थी सुलझ गई है। युवक की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने मिल कर की थी। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हनुमानगढ़ के गोलुवाला, एक को नोखा और एक को बीकानेर से पकड़ा। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के मुताबिक, पकड़े गए युवकों में हनुमानगढ़ के पक्का सारना का रहने वाला संदीप कुमार (22) पुत्र रामस्वरूप मेघवाल, पीलीबंगा का गोलुवाला निवासी संदीप सैन (26) पुत्र राजूराम नाई, गोलुवाला निवासी विक्रम कुमार (37) पुत्र रामनिवास ब्राह्मण एवं गुलशन (26) पुत्र दिलीप कुमार राजपूत शामिल हैं। इन युवकों की गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया।ऐसे पकड़े गए हत्यारे
सदर एसएचओ सुरेन्द्र पचार की टीम ने सबसे पहले आरोपी विक्रम को बीकानेर रेलवे स्टेशन के सामने से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर गुलशन को नोखा से पकड़ कर लाए। बाद में हनुमानगढ़ पुलिस की मदद से संदीप मेघवाल व संदीप नाई को गोलूवाला से गिरफ्तार किया गया।सीसीटीवी में भागते नजर आए हत्यारे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल पांच लोग भुट्टो का चौराहा पर एक दुकान के आगे बैठे दिखे। यहां पर एक युवक बैठा रहा, जबकि तीन युवक अपने साथी स्वर्णसिंह को अपने साथ लेकर कब्रिस्तान की ओर जाते दिखे। कुछ देर बाद वहां से तीन जने भागते नजर आए। इसमें स्वर्ण सिंह नहीं था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भुट्टो के चौराहे पर बैठे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो सारा राज सामने आ गया।
यह तथ्य आए सामने

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वर्ण सिंह व आरोपी जिम का सामान खरीद कर लाए थे। यह सामान आरोपी विक्रम के घर पर पड़ा था। विक्रम बीकानेर में शराब ठेके पर काम करता है। आरोपियों का रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। घटना के दिन स्वर्ण सिंह के पास रुपए थे, जिससे आरोपियों की नीयत खराब हो गई और उन्होंने कब्रिस्तान में ले जाकर उसका गला घोंट दिया और रुपए लेकर फरार हो गए।
यह है मामला

सदर थाना इलाके में शनिवार को भुट्टों का बास के पास िस्थत कब्रिस्तान में स्वर्ण सिंह (38) का अर्द्धनग्न शव मिला था। मृतक के पैर उसके पहने हुए पायजामे से बंधे हुए थे। पिता दमन सिंह की रिपोर्ट पर चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bikaner / रुपए के लालच में दोस्तों ने ही कर दी साथी की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.