बीकानेर

Schools Holiday : स्कूलों में आज से छुट्टियां शुरू, जानें कब खुलेंगे

Schools Holiday Today : राजस्थान में आज से स्कूलों में छुट्टियां शुरू हो गई है। जानें कब खुलेंगे

बीकानेरNov 07, 2023 / 09:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

Schools Holiday Today

Diwali in Rajasthan : स्कूलों में आज से मध्यावधि अवकाश शुरू हो गए हैं। स्कूलों में यह छुट्टियां दीपावली फेस्टिवल की वजह से होगी। राज्य के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में 7 नवंबर मंगलवार से मध्यावधि अवकाश शुरू हो रहे हैं। स्कूलों में दीपावली अवकाश 19 नवंबर तक रहेंगे। राज्य में फिर से स्कूल 20 नवंबर को खुलेंगे। आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जिन स्कूलों में मतदान केंद्र निर्धारित हैं, उन्हें 3 दिन पहले ही चुनावों के लिए अधिग्रहित कर लिया जाएगा। ऐसे में मध्यावधि अवकाश के बाद बमुश्किल 3 दिन ही स्कूल लगेंगे। इस तरह नवंबर के करीब पूरे माह ही स्कूलों में शिक्षण प्रभावित रहेगा। दिसंबर में दो सप्ताह ही स्कूलों में शिक्षण होगा। उसके बाद अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अर्द्ध वार्षिक परीक्षाओं के समाप्त होते ही शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे।

दिवाली का शुभ मुहूर्त जानें

पंचांग के अनुसार, दिवाली का पर्व इस साल देशभर में 12 नवंबर को मनाया जाएगा। 12 नवंबर को अमावस्या तिथि का आरंभ 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ होगी और 13 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Elections 2023 : मंत्री खाचरियावास की दोगुना तो भंवरसिंह भाटी की चार गुना तक बढ़ी सम्पति, वसुंधरा राजे की कितनी बढ़ी जानें

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election 2023: राजस्थान का सबसे गरीब विधायक बना करोड़पति, हलफनामे में हुआ खुलासा, हर कोई हैरान

Hindi News / Bikaner / Schools Holiday : स्कूलों में आज से छुट्टियां शुरू, जानें कब खुलेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.