बीकानेर

विभाग की अनदेखी ,स्कूल में घुसा सीवर का गंदा पानी

यहां बालिका विद्यालय के चौक में सीवर लाइन का गंदा पानी भर गया है।

बीकानेरMar 19, 2018 / 11:17 am

dinesh kumar swami

पांचू. यहां बालिका विद्यालय के चौक में सीवर लाइन का गंदा पानी भर गया है। पाँचू कस्बे का गोपी देवी राठी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय लंबे अरसे से कई समस्याओं से जूझ रहा है।
 

 

पूर्व पंच मेघाराम नाई ने बताया कि कस्बे के समाज सेवी भागीरथ राठी व पुरुषोत्तम राठी ने करीब चार दशक पूर्व अपनी माँ की याद में इस बालिका विद्यालय का भवन बनवा कर सरकार को सुपुर्द किया था। परन्तु शिक्षा विभाग, ग्राम पंचायत व सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहा ये विद्यालय बहुत सी कठिन समस्याओं का सामना कर रहा है। जब विद्यालय के प्रांगण में सीवर लाइन का गंदा पानी भरा जाने लगा।
 


मारवाड़ी युवा मंच नामक सामाजिक संगठन के आग्रह पर पूर्व प्रधान कानीराम जैन के परिवार ने चौक में टिन शेड डलवा दिए थे जिससे बालिकाओं को धूप में बैठने से राहत मिल गयी। ऊपर की मंजिल के कमरों में बैठने वाली आधी छात्राओं को तो आज भी धूप में ही बैठना पड़ता है।
 


कस्बे के बस्तीराम साध के अनुसार कई सामाजिक संगठनों ने समय-समय पर इस विद्यालय को अन्यत्र ट्रांसफर करने की मांग शिक्षा विभाग व ग्राम पंचायत से की पर कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।
 

 

पेयजल समस्या का हल हो
सींथल. कस्बें के मेघवालों के मोहल्ले में रविवार दोपहर के समय आए जलदाय विभाग के अधिकारी, ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस पर ग्रामीण दुलाराम व ओमप्रकाश पन्नू के नेतृत्व में पेयजल की किल्लत व लम्बे समय से बंद पड़े कुएं के बारे में संबंधित विभाग के अधिकारी विजय कुमार व जसवंत सिंह को अवगत करवाया। उन्होंने इस संबंध मंे कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 

 

बकाया राजस्व वसूली अभियान जारी

नोखा. जोधपुर डिस्कॉम के बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत रविवार को 16 उपभोक्ताओं ने कुल अस्सी हजार तीन सौ चालीस रुपये का बकाया बिल जमा करवाया।
कनिष्ठ अभियंता नन्दकिशोर मीणा के नेतृत्व में तकनीकी कर्मचारी प्रेमसुख बिश्नोई, महेंद्र सैनी, रमेश राजपुरोहित, भीमसेन भाटी आदि अभियान में जुटे
 

 

 

 

 

 

Hindi News / Bikaner / विभाग की अनदेखी ,स्कूल में घुसा सीवर का गंदा पानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.