29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में गांव की चौपाल पर एक घंटे बैठे रहे कलक्टर और 50 अफसर, ग्रामीण रहे बेखबर

सेलागुड़ा में बीती रात्रि लगी चौपाल में जानकारी के अभाव में अधिकारियों-कर्मचारियों की आधी संख्या के बराबर ही ग्रामीण पहुंचे। जिले के दोनों आला अधिकारी कलक्टर पीसी बेरवाल, एसपी मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 7 बजे सेलागुड़ा पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर चौपाल लगी।

2 min read
Google source verification
Collector Ki Ratri Chopal

कलक्टर की रात्रि चौपाल

सेलागुड़ा में बीती रात्रि लगी चौपाल में जानकारी के अभाव में अधिकारियों-कर्मचारियों की आधी संख्या के बराबर ही ग्रामीण पहुंचे। जिले के दोनों आला अधिकारी कलक्टर पीसी बेरवाल, एसपी मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 7 बजे सेलागुड़ा पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर चौपाल लगी।

READ MORE : केन्द्र व राज्य सरकारों के आदेश और बजट को ठुकरा रहे राजसमंद नगरपरिषद के अफसर

प्रशासनिक अधिकारी तो पूरे लवाजमे के साथ पहुंचे, लेकिन करीब 3 हजार की आबादी वाली पंचायत से मात्र 25 से 30 ग्रामीण ही आए। इनमें भी पांच-सात लोग मात्र चौपाल देखने और नाश्ते में ही मशगूल रहे। ग्रामीणों की संख्या कम होने से चौपाल एक घण्टे में निपट गई।

READ MORE : यातायात नियम बताना पुलिस को क्यों पड़ गया भारी .... जानने के लिए क्लिक करें

माइक की भी कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को अपनी समस्या ऊंची आवाज में बोलकर या अधिकारियों के पास जाकर रखनी पड़ रही थी। काजीगुड़ा में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को कहा कि जेईएन को फोन करने पर यह जवाब मिलता है कि बिजली बाजार में नहीं मिलती, जो चालू कर दें। कलक्टर ने इस व्यवहार पर एईएन एवं जेईएन को कड़ी फटकार लगाई और हिदायत दी कि जनता से बात मर्यादित भाषा में की जाए।

READ MORE : तीन बार पलटी कार, दो युवकों की यात्रा में विकट मोड़ : जहां नहीं जाना था, वहां पहुंचा दिया

एनिकट की ऊंचाई बढ़ाओ

ढेलाणा के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर आए दिन पशुओं का शिकार कर लेता है। ग्रामीणों को हर समय पैंथर का भय सताता रहता है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर धोकड़ा का ढावा एनिकट की ऊंचाई बढ़ाने व काजी गुड़ा, खारा के ग्रामीणों ने बस सेवा शुरू करने की मांग की। कलक्टर द्वारा जानकारी मांगने पर पोखरलाल वसीटा ने कहा कि अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलता है। कलक्टर ने पूछा कि किसी माह वह बाहर गए हों, तो अगले माह राशन मिलता है या नहीं। इस पर वसीटा ने कहा कि अगले माह गेहंू गल जाते हैं। कलक्टर ने इस संबंध में राशन डीलर एवं अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए।

READ MORE : मौत बन पेट पर गिरे पत्थर ने ले ली जान

विधवा को गैस कनेक्शन में आनाकानी

विधवा कमा देवी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर गैस कनेक्शन की मांग की। डीएसओ एवं एसडीएम ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पहले जो लिस्ट बनी, अभी उन्हें ही कनेक्शन दिए जा रहे हैं। आप 3 हजार रुपए जमा करवाकर गैस कनेक्शन ले सकती हैं। इस दौरान मियाराम कुमावत, बंशीलाल कुमावत, दिनेश चन्द्र कुमावत, नारायणलाल ओड़, शक्ति सिंह, गंगा सिंह, चुन्नीलाल रेगर, शम्भू सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image