
कलक्टर की रात्रि चौपाल
सेलागुड़ा में बीती रात्रि लगी चौपाल में जानकारी के अभाव में अधिकारियों-कर्मचारियों की आधी संख्या के बराबर ही ग्रामीण पहुंचे। जिले के दोनों आला अधिकारी कलक्टर पीसी बेरवाल, एसपी मनोज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 7 बजे सेलागुड़ा पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर चौपाल लगी।
प्रशासनिक अधिकारी तो पूरे लवाजमे के साथ पहुंचे, लेकिन करीब 3 हजार की आबादी वाली पंचायत से मात्र 25 से 30 ग्रामीण ही आए। इनमें भी पांच-सात लोग मात्र चौपाल देखने और नाश्ते में ही मशगूल रहे। ग्रामीणों की संख्या कम होने से चौपाल एक घण्टे में निपट गई।
माइक की भी कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को अपनी समस्या ऊंची आवाज में बोलकर या अधिकारियों के पास जाकर रखनी पड़ रही थी। काजीगुड़ा में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने कलक्टर को कहा कि जेईएन को फोन करने पर यह जवाब मिलता है कि बिजली बाजार में नहीं मिलती, जो चालू कर दें। कलक्टर ने इस व्यवहार पर एईएन एवं जेईएन को कड़ी फटकार लगाई और हिदायत दी कि जनता से बात मर्यादित भाषा में की जाए।
एनिकट की ऊंचाई बढ़ाओ
ढेलाणा के लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर आए दिन पशुओं का शिकार कर लेता है। ग्रामीणों को हर समय पैंथर का भय सताता रहता है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर धोकड़ा का ढावा एनिकट की ऊंचाई बढ़ाने व काजी गुड़ा, खारा के ग्रामीणों ने बस सेवा शुरू करने की मांग की। कलक्टर द्वारा जानकारी मांगने पर पोखरलाल वसीटा ने कहा कि अंगूठा लगाने के बाद ही राशन मिलता है। कलक्टर ने पूछा कि किसी माह वह बाहर गए हों, तो अगले माह राशन मिलता है या नहीं। इस पर वसीटा ने कहा कि अगले माह गेहंू गल जाते हैं। कलक्टर ने इस संबंध में राशन डीलर एवं अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए।
विधवा को गैस कनेक्शन में आनाकानी
विधवा कमा देवी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर गैस कनेक्शन की मांग की। डीएसओ एवं एसडीएम ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पहले जो लिस्ट बनी, अभी उन्हें ही कनेक्शन दिए जा रहे हैं। आप 3 हजार रुपए जमा करवाकर गैस कनेक्शन ले सकती हैं। इस दौरान मियाराम कुमावत, बंशीलाल कुमावत, दिनेश चन्द्र कुमावत, नारायणलाल ओड़, शक्ति सिंह, गंगा सिंह, चुन्नीलाल रेगर, शम्भू सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
Published on:
09 Jun 2017 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
