मंदिरों व घरों में शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना नोखा. नोखा क्षेत्र में रविवार को शारदीय नवरात्र पर मंदिरों व घरों में घट स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। दुर्गा पूजा महोत्सव में दुर्गा प्रतिमा को विराजित करआरती उतारी गई। कस्बे में गंगा गोशाला के पास स्थित करणी माता मंदिर, रोड़ा में कालका माता मंदिर, जोगणिया बाला गांव में कालिका माता मंदिर, जोरावरपुरा स्थित करणी माता मंदिर में देवी दुर्गा की पूजा हुई।
रामचरित मानस के सामूहिक पाठ शुरू नोखा सत्संग समिति द्वारा कृष्ण मंदिर में रविवार से रामचरित मानस के नौ दिवसीय पाठ शुरू हुए। समिति के जगदीश मोदी ने बताया कि ७ अक्टूबर तक दोपहर १२ बजे से रोजाना सामूहिक पाठ होंगे।
भजन संध्या आज कस्बे के भूरा चौक में सोमवार रात ९ बजे से विशाल भजन संध्या होगी। सुशील भूरा ने बताया कि करणी माता का जागरण होगा।