लूणकरनसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना का युद्धाभ्यास चल रहा है। बुधवार सुबह अभ्यास के दौरान एक युद्धक टैंक की तोप में गोला बारूद का राउंड भरते समय टैंक में लगे चार्जर में आग लग गई। चार्जर में आग लगने से टैंक आग की चपेट में आ गया, जिससे टैंक में सवार दौसा निवासी गनर जितेंद्र सिंह व यूपी निवासी हवलदार आशुतोष मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में उड़ीसा निवासी टैंक चालक ईश्वर तालिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सेना के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। महाजन थाने से एएसआइ ईश्वर सिंह पुलिस जाब्ते के साथ फायरिंग रेंज में घटना स्थल पर पहुंचे। सीओ पूनिया भी मौके पर पहुंचे। सीओ पूनिया ने बताया कि अभी तक सेना के अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद शवों के पोस्टमार्टम सहित आगामी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें
कौन है IAS सुलोचना मीणा? जिसनें फर्स्ट अटेंप्ट में सेल्फ स्टडी से क्लियर कर लिया UPSC
टैंक चालक को चंडीगढ़ भेजा
पूनिया ने बताया कि यह अभ्यास रेंज के नॉर्थ कैंप में चार्ली फायरिंग स्थल में चल रहा था। गंभीर रूप से घायल टैंक चालक को सेना के अधिकारी हेलीकॉप्टर की मदद से चंडीगढ़ लेकर गए। फिलहाल घायल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृत सेना के जवानों के शव सूरतगढ़ स्थित सेना के अस्पताल में रखवाए गए हैं। यह भी पढ़ें