बीकानेर

दस हजार हैक्टेयर में मसालों की खेती, जिले में सर्दी की दस्तक से अगली बुआई शुरू

जिले में करीब 10 हजार हैक्टेयर में जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ आदि मसालों की खेती की गई है। जिले में किसानों का कुओं और नहर से सिंचित इलाकों में मसालों की खेती में रुझान भी बढ़ रहा है।

बीकानेरNov 08, 2018 / 10:37 am

dinesh kumar swami

Cultivation of spices

हेम शर्मा/बीकानेर. जिले में करीब १० हजार हैक्टेयर में जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ आदि मसालों की खेती की गई है। जिले में किसानों का कुओं और नहर से सिंचित इलाकों में मसालों की खेती में रुझान भी बढ़ रहा है। अब सर्दी की दस्तक के साथ ही इलाके में मौसम की शेष बुआई शुरू कर दी गई है। जिले में तीन लाख हैक्टेयर में अगली फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया है। ये बुआई १० नवम्बर तक पूरी होनी है।
 

कृषि विभाग ने अगली फसलों के लिए बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए हैं। जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ की फसलों के लिए इस बार पर्याप्त पानी उपलब्ध है। जिले में चना और सरसों की बुआई पूरी कर दी गई है। चना १ लाख ३० हजार हैक्टेयर में, सरसों की ७० हजार हैक्टेयर में बुआई की गई है।
 

जौ ५ हजार हैक्टेयर में तथा तारामीरा एक हजार हैक्टेयर में बोया गया है। सर्दी की शुरुआत के साथ किसानों ने गेहूं की बुआई भी शुरू कर दी है। गेहूं ८० हजार हैक्टेयर में बोए जाने हैं। इन फसलों के बीज उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ५० प्रतिशत तक अनुदान दिया गया है।
 

 

अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाए
कृषि विभाग ने राज्य सरकार की फसलों पर अनुदान एवं प्रदर्शन की योजना के तहत काश्तकारों को बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए हैं। जो काश्तकार अनुदान पर बीज लेने आए, उन्हें बीज दिए गए। कई काश्तकारों के खेतों में इन फसलों का प्रदर्शन भी किया गया है।
डॉ. आरके मेहरड़ा, सहायक निदेशक (कृषि)

Hindi News / Bikaner / दस हजार हैक्टेयर में मसालों की खेती, जिले में सर्दी की दस्तक से अगली बुआई शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.