बीकानेर

करोड़ों रुपए खर्च फिर भी ग्रामीण प्यासे, धरातल पर हुए कार्यों में रही खामियों के चलते बढ़ गई समस्या

जल जीवन मिशन योजना के तहत उच्च जलाशय टंकी का निर्माण व गांव में पाइप लाइनें बिछाई गई थी। इस कार्य को पूर्ण हुए एक साल बीत जाने के बाद भी गांव की करीब आधी आबादी क्षेत्र में लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे

बीकानेरJun 04, 2024 / 12:56 am

Hari

तोलियासर गांव में बना उच्च जलाशय।

तोलियासर गांव में पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
तोलियासर गांव में ग्रामीणों की प्यास बुझाने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च तो कर दिए, लेकिन धरातल पर हुए कार्यों में रही खामियों के चलते ग्रामीणों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। सरपंच रेखा देवी राजपुरोहित ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को पत्र के माध्यम से गांव में बनी पेयजल की समस्या से अवगत करवाया है। पत्र में बताया कि इस गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत उच्च जलाशय टंकी का निर्माण व गांव में पाइप लाइनें बिछाई गई थी। इस कार्य को पूर्ण हुए एक साल बीत जाने के बाद भी गांव की करीब आधी आबादी क्षेत्र में लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत करावाया गया पर समस्या जस की तस बनी है। सरपंच ने कहा कि इस भयंकर गर्मी में पानी के लिए परेशान ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। समय रहते इस समस्या का समधान नहीं हुआ, तो ग्रामीण मजबूर हो कर आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।
योजना की क्रियान्वयन में खामी

गांव के गिरधारीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तोलियासर व जेतासर गांवों में इस योजना के तहत ग्रामीणों की पेयजल समस्या निवारण के लिए 5 करोड़ 4 लाख 6 हजार 448 रुपए की राशि स्वीकृत हुई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से टेंडर जारी कर बीकानेर की फर्म से कार्य करवाया गया। यह कार्य एक साल पूर्व पूरा भी हो गया, लेकिन तोलियासर गांव में जलापूर्ति व्यवस्था में रही खामी के चलते आधे गांव की आबादी के लोग पानी के लिए फाकाकशी का सामना कर रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bikaner / करोड़ों रुपए खर्च फिर भी ग्रामीण प्यासे, धरातल पर हुए कार्यों में रही खामियों के चलते बढ़ गई समस्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.