scriptबीकानेर में होगा मोरारका ट्रॉफी और गैनन एण्ड डंकरले टूर्नामेंट | cricket tournament in bikaner | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में होगा मोरारका ट्रॉफी और गैनन एण्ड डंकरले टूर्नामेंट

मोरारका की ओर से 19 व 16 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए प्रदेश की टीमों के आयोजन को प्रदेश के क्रिकेट क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है।

बीकानेरSep 07, 2017 / 09:44 am

अनुश्री जोशी

cricket tournament in bikaner
जिला क्रिकेट संघ, बीकानेर राज्य की टीमों के लिए मोरारका ट्रॉफी एवं गैनन एण्ड डंकर ले टूर्नामेंट करवाएगा। अगले सप्ताह से राज्य स्तरीय अण्डर-19 खिलाडिय़ों की टीमों की प्रतियोगिता शुरू होगी। इसके बाद अण्डर-16 खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता करवाई जाएगी। ये टूर्नामेंट राजस्थान क्रिकेट संघ के माध्यम से बीकानेर जिला क्रिकेट संघ करवाएगा। आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष एवं उद्योगपति कमल मोरारका ने यह टूर्नामेंट आयोजन की घोषणा की है।
मोरारका ने बुधवार को सार्दुल क्लब स्थित जिला क्रिकेट संघ मैदान का निरीक्षण किया एवं खिलाडिय़ों से मुलाकात की। बीकानेर में क्रिकेट मैदान की उन्होंने सराहना की। इस दौरान मोरारका ने बॉलिंग मशीन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही अशोक ओहरी को बीकानेर में एक और बॉलिंग मशीन उनकी ओर से खरीदने की घोषणा की। मोरारका की ओर से 19 व 16 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए प्रदेश की टीमों के आयोजन को प्रदेश के क्रिकेट क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजस्थान के क्रिकेट खिलाडिय़ों की परफोर्मेंस का यह नया प्लेटफार्म होगा। मोरारका ने कहा कि राजस्थान में क्रिकेट के खिलाडिय़ों के लिए जो भी मदद की जरूरत हो, वे तैयार हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय अशोक ओहरी के जिम्मे छोड़ा। इस घोषणा के बाद क्रिकेट संघ के ओहरी ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ इस घोषणा के प्रति सकारात्मक रहेगा। यथाशीघ्र ही राज्य स्तरीय टीमों की प्रतियोगिताएं शुरू करवा दी जाएगी। इसके लिए आरसीए से बातचीत कर ली गई है।
‘आईपीएल सटोरियों का’
आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष मोरारका ने ‘पत्रिकाÓ से बातचीत में कहा कि वे आईपीएल को क्रिकेट नहीं मानते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट, नेशनल क्रिकेट तो ठीक है, लेकिन आईपीएल इंटर कॉर्पोरेट क्रिकेट सटोरियों का क्रिकेट है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का बीसीसीआई में हस्तक्षेप, ऐसी संस्थानों के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। खेल संघों में चुनाव को लेकर वोटों की प्रणाली पर भी उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरसीए ने २००५ में कानून बनाकर संस्था की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया।
भाजपा का कांग्रेस मुक्त सरकार बोलना गलत: मोरारका
बीकानेर पूर्व मंत्री कमल मोरारका ने कहा कि बेशक कांग्रेस में कमजोरी आई है, लेकिन भाजपा का कांग्रेस मुक्त सरकार बोलना गलत है। भाजपा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का लेबल लगाया है। कांग्रेस के लोगों को ही भाजपा में शामिल किया जा रहा है। इस नीति से लोकतंत्र को नुकसान हो रहा है। सरकार के खिलाफ कोई बात अच्छी नहीं है तो सरकार उसे पसन्द नहीं करती। सरकार खिलाफ बोलने वालों को दबा देती है या खरीद लेती है।
वे बुधवार को होटल यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री की न्यू इंडिया की बात को सिरे से खारिज कर दिया। कृषि आय दुगुनी होने की बात शिगूफा है। इससे पहले जिला क्रिकेट संघ ने एक समारोह में मोरारका का सम्मान किया गया। अशोक ओहरी, एडवोकेट आर के दास गुप्ता, दाऊ दयाल पुोरहित ने सम्मान किया। रमेश सेक्सरिया का एडवोकेट अजय पुरोहित एवं अरुण गुप्ता ने सम्मान किया।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में होगा मोरारका ट्रॉफी और गैनन एण्ड डंकरले टूर्नामेंट

ट्रेंडिंग वीडियो