इस बीच इस भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद , नीति आयोग ने बीकानेर केन्द्र को राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान निदेशालय बनाने के प्रस्ताव को सैद्धातिक स्वीकृति दे दी है। इस आशय के प्रस्ताव पर निर्णय होना है। इस निदेशालय के अधीन गुजरात स्थित भुज में ऊष्ट्र अनुसंधान का केन्द्र प्रस्तावित किया गया है। यह केन्द्र ऊंटनी के दूध की डेयरी के रूप में विकसित किया जाएगा।
ऊंटनी का दूध सुपर मार्केट में सुपर फूड के रूप में विशिष्ट दूध की विशिष्ट व्यक्तियों में बढ़ती मांग के म²ेनजर ऊंटनी दूध की डेयरी पर काम किया जा रहा है। ऊंटनी का दूध शुगर के बीमारों, ऑटोज्मि, थॉइराइड कैंसर तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में उपयोगी माना जा रहा है। ऊंटनी के दूध में बॉयो मेडिसन रिसर्च एवं एन्टी बॉडी पर काम चल रहा है।
ऊंटनी के दूध की डेयरी पर ध्यान
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नीति आयोग एवं वित्त निदेशालाय को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर को निदेशालय का प्रस्ताव निर्णायाधीन है। इस केन्द्र की ओर से उष्ट्र अनुसंधान पर किए कामों का पूरा डेटाबेस है। इस केन्द्र की देश दुनिया में पहचान भी बनी हुई है। वैसे अफ्रीकन देशों से ऊंटों पर हुए कामों और ऊंट डेयरी तकनीक के ज्ञान की मांग आ रही है। इथोपिया से हुए एमओयू पर काम शुरू किया जा रहा है।
डॉ. एन. वी. पाटिल, निदेशक, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नीति आयोग एवं वित्त निदेशालाय को राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर को निदेशालय का प्रस्ताव निर्णायाधीन है। इस केन्द्र की ओर से उष्ट्र अनुसंधान पर किए कामों का पूरा डेटाबेस है। इस केन्द्र की देश दुनिया में पहचान भी बनी हुई है। वैसे अफ्रीकन देशों से ऊंटों पर हुए कामों और ऊंट डेयरी तकनीक के ज्ञान की मांग आ रही है। इथोपिया से हुए एमओयू पर काम शुरू किया जा रहा है।
डॉ. एन. वी. पाटिल, निदेशक, राष्ट्रीय ऊष्ट्र अनुसंधान केन्द्र बीकानेर
गौरीशंकर उपविजेता
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से 19 व 20 अगस्त को जयपुर में युवा विकास राज्यस्तरीय संवाद प्रतिस्पद्र्धा 2017 में महाविद्यालय के गौरीशंकर जोशी उपविजेता रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिवरामसिंह झाझडि़या, सुरेश पुरोहित व अमित व्यास ने प्रसन्नता व्यक्त की।
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय की ओर से 19 व 20 अगस्त को जयपुर में युवा विकास राज्यस्तरीय संवाद प्रतिस्पद्र्धा 2017 में महाविद्यालय के गौरीशंकर जोशी उपविजेता रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिवरामसिंह झाझडि़या, सुरेश पुरोहित व अमित व्यास ने प्रसन्नता व्यक्त की।