बीकानेर

Camel Festival 2025: हैरत अंगेज अ ग्नि नृत्य, विदेशी पर्यटकों की कुश्ती-कबड्डी और विदेशी जोड़ों की शादी देखकर आनंदित हुए सैलानी

बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन हैरत अंगेज अ​ग्नि नृत्य किया प्रस्तुत

Jan 13, 2025 / 03:43 pm

Akshita Deora

1/9
बीकानेर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन हैरत अंगेज अ​ग्नि नृत्य किया प्रस्तुत
2/9
ऊंट उत्सव के दौरान वीआर जैसी नई तकनीक ने पर्यटकों को काफी आकर्षित किया।
3/9
उत्सव के दौरान कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने दमखम दिखाया।
4/9
जयपुर रोड से रायसर डेजर्ट की तरफ जाने वाली सड़क पर इस साल भी लंबा जाम लग गया। 
5/9
ऊंट उत्सव में इस बार पैराग्लाइडिंग की भी व्यवस्था की गई थी। इस एडवेंचर का पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया। 
6/9
 कबड्ड़ी और कुश्ती में विदेशी महिला पर्यटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
7/9
रस्सा-कस्सी और मटका दौड़ में देसी और स्थानीय पर्यटकों का उत्साह देखने को मिला।
8/9
2005 से लगातार ऊंट उत्सव के दौरान विदेशी जोड़े के विवाह का कार्यक्रम होता रहा है। मुमताज अली मीर ने बताया कि इस बार स्कॉटलैंड से आए जैक्सन हिंगिस व रोइसिस का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
9/9
 छोटे बच्चे परिवार के साथ मस्ती करते नजर आए। धोरों पर बैठकर पर्यटक ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता देख रहे थे, तो कुछ लोग खेलों का आनंद लेने के लिए मैदान के बीच तक भी पहुंच गए।

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / Camel Festival 2025: हैरत अंगेज अ ग्नि नृत्य, विदेशी पर्यटकों की कुश्ती-कबड्डी और विदेशी जोड़ों की शादी देखकर आनंदित हुए सैलानी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.