जामसर थाने के हवलदार आनंद सिंह ने बताया कि बदरासर के चक तीन बीएचएम की घटना है। यहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से बीरबल सिंह (26) पुत्र शैतान सिंह राजपूत एवं पूनम कंवर (36) पत्नी कालू सिंह राजपूत की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों सगे देवर-भाभी है।
घटना का पता गुरुवार रात को चला तब पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवा कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बकरियां चराने गई थी पूनम
हवलदार सिंह के मुताबिक परिजनों ने बताया कि पूनम कंवर ढाणी से कुछ दूर रोही में बकरियां चराने गई थी। आशंका है कि वह बुधवार शाम को वापस ढाणी आ रही थी। तब वह खेत में बनी पानी की डिग्गी से पानी निकालने रुकी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह डिग्गी में गिर गई। तभी देवर बीरबल ने उसे देख लिया और वह बचाने दौड़ा। बीरबल उसे बचाने डिग्गी में कूद गया। डिग्गी में पानी ज्यादा होने से दोनों की डूबने से मौत हो गई।
दो दिन से थे गायब
हवलदार सिंह ने बताया कि बीरबल और पूनम कंवर पिछले दो दिन से गायब थे। परिजनों ने तलाश की लेकिन नहीं मिले। आसपास के बच्चों से परिजनों को पता चला कि पूनम को डिग्गी से पानी लेने जाते हुए देखा था। तब परिजनों को आशंका हुई। बाद में परिजनों को पूनम कंवर की चप्पलें डिग्गी के पास मिल गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से डिग्गी में तलाश शुरू की तब दोनों के शव मिल गए। ग्रामीणों ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया।
यह भी पढ़ें
राजस्थान में यमुना का पानी आने से पहले ही रार, कांग्रेस ने बताया ’छल’ तो भाजपा ने दे दिया ये जवाब
परिजनों ने कोई शंका ज़ाहिर नहीं की
हवलदार आनंद ने बताया कि मृतका पूनम के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। दोनों मृतों के परिजनों ने किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगी।यह भी पढ़ें