दोनों घर से लापता थे। गंगाशहर थाने में 23 अगस्त को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जबकि युवती की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है। युवक 21 अगस्त से लापता था। युवक-युवती दूर के रिश्ते में जीजा-साली थे। शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार युवक-युवती दोनों शादीशुदा है। युवक के एक बच्चा भी है।