वहीं 19 जून को तेज गति की 30 से 40 किमी गति से हवा चलेगी। मेघ गर्जन एवं वज्रपात भी हो सकता है। बीकानेर में गुरुवार को दिन भर तेज धूप का असर रहा। वहीं बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी होती रही। इस दौरान तापमान में बुधवार के मुकाबले मामूली अंतर आया। अधिकतम 39.5 एवं न्यूनतम 30.5 डिग्री दर्ज किया गया।
तूफान से बिजली तंत्र को बचाने की तैयारी
बीकानेर. चक्रवात के प्रभाव से दो दिन बारिश की आशंका को देखते हुए बीकेईएसएल ने बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए पूरी तैयारी की है। नगर विकास न्यास ने बिजली के खम्बों पर चेतावनी पोस्टर चस्पा किए हैं। जिस पर बारिश और तूफान के दौरान लोहे के बिजली पोल से दूर रहने की हिदायत दी गई है। बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 39 टीमें तैयार की गई हैं। ये सभी टीमें विद्युत तंत्र के रखरखाव के साथ उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतों का भी समाधान करेंगी। बिजली खम्बे व तार टूटने की स्थिति में क्रेन व हाइड्रा की भी व्यवस्था रहेगी। बारिश के जलभराव की समस्या वाले स्थानों पर बिजली आपूर्ति बन्द भी की जा सकती है। साथ ही 250 केवी के एक जनरेटर व ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहेगा। कम्पनी के कन्ट्रोल रूम के दो नम्बर 9116155021 व 9116155070 इस दौरान 24 घंटे चालू रहेंगे।