अपने शहर में यात्रा की आई परेशानियों को किया साझा
बीकानेर की बाइकर निर्मला गोदारा व अंजना राठौड़ ने यात्रा के दौरान आई परेशानियों के साथ यात्रा से जुडी बातों को साझा किया। निर्मला गोदारा व अंजना राठौड़ दिल्ली से उत्तर भारत, पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत और गुजरात होते हुए राजस्थान वापस पहुंची है। दोनों राइडर्स ने बताया कि वे इससे पहले उन्होंने एक साथ विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क उमलिंगला की यात्रा भी सफलतापूर्वक पूरी की है। यह भी पढ़ें
सीएम भजनलाल के क़ाफ़िले में कैसी घुसी कार, दुर्घटना की जांच करेंगी यह DCP, डीजीपी ने दिए निर्देश
अंजना टीचर व निर्मला बैंक अफसर
बाइकर अंजना राठौड़ जयपुर में अध्यापिका हैं। वहीं दूसरी बाइकर निर्मला गोदारा पंजाब नेशनल बैंक बड़ोदरा में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। यह भी पढ़ें