बीकानेर. पेट की आग बुझाने के लिए मानव ही नहीं पक्षी भी जी तोड़ प्रयास करते हैं। कई बार खुद की जान भी जोखिम में डाल दी जाती है। कुछ एेसा ही नजारा बुधवार को लीलीपोण्ड में देखने को मिला जब भोजन के लिए घात लगाए बैठे एक बगुले ने गोता लगाकर पानी में मछली पकड़ा। उसे खाने को लेकर सुरक्षित स्थान की तरफ लेकर उड़ा और आखिर वहां पहुंचकर भोजन किया।