दो तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त
पुलिस ने यह कार्रवाई एक दिन पहले शनिवार को पकड़े गए तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर की है। शनिवार को पुलिस ने खाजूवाला थाना क्षेत्र में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। उन तस्करों से 820 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। जब्त की गई इस हेरोइन की कीमत पांच करोड़ रुपए से अधिक है। हेरोइन तस्करों से पूछताछ में पुलिस को ड्रग माफिया से जुड़े और इनपुट मिले। इनके आधार पर पुलिस ने रविवार को 10बीडी गांव में दबिश देकर हेरोइन की एक और बड़ी खेप जब्त की।5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद
इससे पहले शनिवार को ही बीकानेर आईजी कार्यालय की स्पेशल टीम व छतरगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को अफीम के साथ पकड़ा। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि टीम ने बीकानेर-छतरगढ़ सड़क मार्ग पर मोतीगढ़ करणी माता मंदिर पास बीकानेर की तरह से तेजगति से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया। कार चालक गाड़ी को भगाने की कोशिश की। पुलिस ने कार को रुकवाकर पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जबाब नही मिला। कार की तलाशी में कार के पिछले हिस्से की लाइट की जगह पर 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। गौरतलब है कि भारत-पाक सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी के मामले सामने आए हैं। घटना के बाद से पुलिस भी लगातार सीमावर्ती इलाकों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय है। ड्रग्स माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस विभिन्न टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है।