Bikaner Crime News: खुद की औलाद नहीं होने और भीख मांगने के लिए सहारा पाने की नीयत से छह साल के बच्चे को उठा ले गई महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है। बच्चा सकुशल मां को लौटा दिया गया है। जीआरपी पुलिस ने 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चा चोरी के मामले का पर्दाफाश कर दिया। जीआरपी एसएचओ नेहा राजपुरोहित ने बताया कि बीछवाल थाना इलाके के गैरसर गांव से आरती गहलोत उर्फ खुशबू पत्नी मूलचंद गहलोत को गिरफ्तार किया गया है।
वह वर्तमान में लिव इन रिलेवशन में मेघवालों का मोहल्ला गैरसर निवासी चोरुराम मेघवाल के साथ रह रही थी। उसने 28 सितंबर को सुबह करीब पांच बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अपनी बेटी व बेटे के साथ सो रही गुड्डी देवी के पास से बेटे को उठाया था। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी करतूत कैद हो गई।
यूं आई पकड़ में
जीआरपी पुलिस ने डीवाईएसपी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में चार टीमें गठित की। शहरभर के 200 कैमरों को खंगाला और 87 संदिग्धों से पूछताछ की। हवलदार गजानंद की टीम चार दिन की मेहनत के बाद गैरसर गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों को सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर आरोपी महिला के बारे में कुछ जानकारी मिली। तब पुलिस वहां गई। पुलिस गई, तब बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था।
पुलिस आरोपियों को और बच्चे को लेकर थाने पहुंची। टीम में सिपाही राजाराम, अनिल कुमार, शिवकुमार, जगदीश चन्द्र, महिला सिपाही भंवरी, आरपीएफ पोस्ट बीकानेर से उप निरीक्षक अजय, सिपाही सुरेश शामिल थे।
महिला ने कर रखी है तीन-तीन शादियां
एसएचओ नेहा के मुताबिक, आरोपी महिला बेहद शातिर है। उसने तीन-तीन शादियां कर रखी हैं। उसके एक बच्चा भी हुआ था, लेकिन वह जीवित नहीं बचा। यह महिला भी भीख मांग कर अपना गुजर-बसर करती है। छह वर्षीय सोनू से भी वह भीख मंगवाना चाहती थी।
बेटे को देखकर फूट-फूट कर रोई मां
एसएचओ नेहा ने बच्चे को दस्तयाब करने की सूचना सुबह करीब आठ बजे मां गुड्डी देवी को दी। तब गुड्डी बज्जू में मजदूरी कर रही थी। बेटे के मिलने की सूचना पर वह अपने पति व अन्य रिश्तदारों के साथ बीकानेर जीआरपी थाने सुबह 11 बजे पहुंची। वहां बेटे सोनू को देखकर फूट-फूट कर रोने लगी। एसएचओ नेहा और अन्य महिला कर्मचारियों ने उसे संभाला।
एक महीने में दूसरी सफलता
जीआरपी पुलिस ने एक महीने में बच्चा चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा। पूर्व में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर सो रहे पति-पत्नी की 20 दिन की बेटी को हरियाणा के रोहतक निवासी ममता पत्नी राजकुमार उठा ले गई थी। यह महिला भी आम्बासर निवासी मालाराम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। जीआरपी पुलिस ने तीन दिन में आरोपियों को बच्ची सहित जोधपुर से पकड़ा।