बीकानेर

बीकानेर- छात्र ने बचत के दिए 25 हजार

बीकानेर- छात्र ने बचत के दिए 25 हजार

बीकानेरMar 29, 2020 / 06:31 pm

Atul Acharya

बीकानेर- छात्र ने बचत के दिए 25 हजार

बीकानेर- छात्र ने बचत के दिए 25 हजार
बीकानेर. कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग के लिए विभिन्न आयुवर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। इनमें एक 17 वर्षीय छात्र ने अपनी गुल्लक की बचत की राशि प्रशासन को भेंट की। 11 वीं कक्षा का छात्र तेजवृष आचार्य पुत्र जया अरुण आचार्यबिरला पब्लिक स्कूल में अध्यनरत है। उसने कोरोना बीमारी को लेकर प्रशासन को सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। इसके लिए अपनी वर्षों से जमा बचत 25 हजार रुपए की राशि का चैक जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को उनके कार्यालय में जाकर भेंट किया। इस छात्र के कदम से वहां मौजूद लोगों ने उसकी प्रशंसा की।
——————————

साढ़े तीन हजार घरों में पहुंचाई सामग्री

बीकानेर. राजीव यूथ क्लब ने लॉकडाउन के दौरान बीकानेर शहर में करीब साढ़े तीन हजार जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाई है। क्लब के महेंद्र कल्ला ने बताया कि बताया कि शहर कांग्रेस ने जरूरतमंदों की पहचान के लिए पदाधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया है जो पहचान कर उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया करवाती है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर- छात्र ने बचत के दिए 25 हजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.