बीकानेर

हादसे ने छीना चार बहनों का भाई, रक्षाबंधन के दिन जली चिता

खुशियां बदली मातम में..
 

बीकानेरAug 11, 2022 / 08:48 pm

Atul Acharya

हादसे ने छीना चार बहनों का भाई, रक्षाबंधन के दिन जली भाई की चिता

श्रीडूंगरगढ़. क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गांव के भंवरसिंह भाटी के परिवार में गुरुवार को रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गई और घर में कोहराम मच गया। बुधवार को हुए एक हादसे ने भंवरसिंह के पुत्र सोहनसिंह की मौत हो गई। गुरुवार को रक्षाबंधन के दिन बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध रही थी और खशियों का माहौल था। वहीं सोहनसिंह की चार बहनें भी उसे रक्षा सूत्र बांधने का इंतजार कर रही थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और इसी दिन सोहनसिंह की चिता जली। इस दुखद हादसे से रक्षाबंधन के दिन मृतक सोहन सिंह के चार अन्य भाई व चार बहनों के घरों सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया।
ऊंट बिदकने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार सोहनसिंह (30) खेत में ही ढाणी बनाकर रहता था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी छोटू कंवर व चार बेटियों व एक बेटे के साथ ऊंटगाड़े पर सवार होकर खेत से धीरदेसर चोटियान के बाजार में सामान लेने आ रहा था। गांव में घुसते ही ऊंट बिदक गया, जिससे गाड़े पर सवार सोहनसिंह, उसकी पत्नी व बच्चे ऊंटगाड़े से नीचे गिर गए और सोहन सिंह गिरते ही बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल ऊंट पर काबू पाया और बेहोश सोहनसिंह को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई पूर्ण सिंह पुत्र भंवरसिंह भाटी निवासी धीरदेसर चोटियान ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
राखी बंधवाने आया पत्नी का भाई हुआ अंतिम संस्कार में शामिल

मृतक की पत्नी छोटू कंवर का भाई प्रह्लाद सिंह लधासर रतनगढ़ से नई मोटरसाइकिल खरीदकर अपनी बहन से राखी बंधवाने व मोटरसाइकिल के तिलक करवाने बुधवार को गांव पहुंचा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे के चलते उसे गुरुवार सुबह अपने जीजा सोहनसिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होना पड़ा है। हादसे के बाद सोहनसिंह की बूढ़ी मां व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है। बच्चों की भी बिलख-बिलख कर रुलाई फुट रही है। ग्रामीण उनके घर पहुंचकर सांत्वना दे रहे हैं।श्रीडूंगरगढ़-फोटो कैप्सन-मृतक सोहन सिंह।

Hindi News / Bikaner / हादसे ने छीना चार बहनों का भाई, रक्षाबंधन के दिन जली चिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.