समारोह में विधायक सुमित गोदारा ने कहा कि समाज के उत्थान व प्रतिभाओं को तरासने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी सामूहिक प्रयास करना चाहिए। उरमूल डेयरी के पूर्व अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने समाज के युवाओं को नशा से दूर रहने तथा रूढि़वादी परम्पराओं के निवर्हन में व्यय से समाज को छुटकारा दिलाने का आह्वान किया। सेवानिवृत एडीजे दयाराम गोदारा ने कहा कि स्वामी केशवानंद के सिद्धान्तों पर चलकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया। चन्द्राराम कूकणा, पंचायत समिति सदस्य बीरबलराम हुड्डा, संस्था के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी, संचालन समिति के संयोजक रतीराम सारण, डॉ. अंकित गोदारा, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा, चूनाराम कालेरा, महावीर गाट, दिलीप सारण आदि ने विचार रखे।
विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाएं सम्मानित
समारोह में समाज की शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा, सरकारी सेवा समेत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रोशन करने वाली करीब 177 प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों का भी संस्थान की ओर से साफा पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
समारोह में समाज की शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा, सरकारी सेवा समेत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज का नाम रोशन करने वाली करीब 177 प्रतिभाओं का प्रतीक चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिथियों का भी संस्थान की ओर से साफा पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर अभिनंदन किया गया।
गणमान्य लोग थे मौजूद
इस मौके पर स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रबन्धक मण्डल सदस्य पुरखाराम मूण्ड, शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान उपाध्यक्ष परताराम सींवर, कोषाध्यक्ष सोहनलाल झोरड़, मनीराम लेघा, किसनलाल गोदारा, नाथवाणा सरपंच सुरेश गोदारा, रामलाल गोदारा, गोविन्दराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य राजेश सियाग, गोरधनराम भादू, मोटर पार्टस संघ के अध्यक्ष राजाराम सारण, बिशनाराम ज्याणी, नेतराम भुंवाल, दौलतराम गोदारा, मदनलाल रोझ, रघुवीर चौधरी, बलवंत सारण समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस मौके पर स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के प्रबन्धक मण्डल सदस्य पुरखाराम मूण्ड, शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान उपाध्यक्ष परताराम सींवर, कोषाध्यक्ष सोहनलाल झोरड़, मनीराम लेघा, किसनलाल गोदारा, नाथवाणा सरपंच सुरेश गोदारा, रामलाल गोदारा, गोविन्दराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य राजेश सियाग, गोरधनराम भादू, मोटर पार्टस संघ के अध्यक्ष राजाराम सारण, बिशनाराम ज्याणी, नेतराम भुंवाल, दौलतराम गोदारा, मदनलाल रोझ, रघुवीर चौधरी, बलवंत सारण समेत समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।