
विद्युत पोल पर नए सिरे से होगी नम्बरिंग, रोड लाइट और स्विच वायर के लिए सर्वे
बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी विद्युत पोल पर अब नए सिरे से नम्बर लगाने का कार्य होगा। नगर निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही विद्युत पोल पर लगी रोड लाइटों और स्विच वायर को लेकर भी सर्वे होगा। निगम क्षेत्र में स्थित विद्युत पोल पर निगम के पुराने ६० वार्डो के अनुसार पोल नम्बर लगे हुए है।
परिसीमन के बाद अब वार्डो की संख्या 60 से बढक़र 80 हो गई है। कई पुराने एक-एक वार्ड से दो या तीन वार्ड बन गए है, लेकिन पोल पर पुराने वार्ड नम्बर अंकित होने से आमजन और निगम को समस्या हो रही है। निगम ने विद्युत पोल पर नए सिरे से नम्बरिंग लगवाने को लेकर पत्रावली शुरू कर दी है। बताया जा रहा है निगम किसी एजेन्सी के माध्यम से विद्युत पोल पर नम्बरिंग तथा रोड लाइट व स्विच वायर को लेकर सर्वे का करवाया करवाएगा।
35 हजार से अधिक विद्युत पोल
नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डो में 35 हजार से अधिक विद्युत पोल है, जो शहर के गली, मोहल्लों, मुख्य मार्गो सहित कॉलोनी क्षेत्रों में लगे हुए है। निगम की विद्युत शाखा के अनुसार इन सभी विद्युत पोल पर नए सिरे से नए वार्ड अनुसार नम्बरिंग की जानी है। साथ ही विद्युत पोल पर रोड लाइट है अथवा नहीं तथा स्विच वायर है अथवा नहीं इसका भी सर्वे होगा।
लाइट व स्विच वायर का सर्वे
नगर निगम प्रत्येक विद्युत पोल पर लगी लाइटों और स्विच वायर की स्थिति को जानने के लिए सर्वे करवाएगा। इस सर्वे से यह सामने आएगा कि किस पोल पर कितनी लाइटें लगी हुई है और स्विच वायर भी लगा हुआ अथवा नहीं। साथ ही अगर किसी पोल पर लाइट नहीं है और स्विच वायर भी नहीं लगा है तो इसकी भी जानकारी सर्वे में सामने आ सकेगी। निगम अधिकारियों के अनुसार निगम अधिकार क्षेत्र के सभी वार्डो में स्थित विद्युत पोल पर स्विच वायर और लाइटें लगाने का कार्य हो चुका है। न्यास अपने क्षेत्र के वार्डो में स्विच वायर लगाएगा।
होगी नम्बरिंग व सर्वे
परिसीमन के बाद वार्ड बढ़ गए है। नए वार्डो की संख्या अनुसार विद्युत पोल पर नम्बरिंग लगाई जाएगी। साथ ही रोड लाइटों और स्विच वायर के लिए भी सर्वे कार्य होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एजेन्सी के माध्यम से यह कार्य होगा।
दीपक स्वामी, कनिष्ठ अभियंता विद्युत, नगर निगम बीकानेर।
Published on:
18 Jul 2020 12:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
