तीन जगह बिगड़ी मशीन
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तीन जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने पर उनको बदला गया वही एक जगह पर गड़बड़ी के बाद उसे सही किया गया।
मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही तीन जगहों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने पर उनको बदला गया वही एक जगह पर गड़बड़ी के बाद उसे सही किया गया।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किया मतदान
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपनी पत्नी पाना देवी के साथ किशमीदेशर में वार्ड 5 के बूथ में अपना वोट डालने पहुंचे।
मतदान पर मंथन
निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर वार्ड में मतदाताओं व होने वाले मतदान पर मंथन किया। देर रात तक चलती रही चर्चाओं में मतदाता सूचियों के अनुसार अपने पक्ष में व विपक्ष में होने वाले मतदान पर मंथन किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के चलते होने वाले नुकसान व उनकी ओर से लिए जाने वाले वोट पर भी चर्चाए चलती रही। कई चुनावी कार्यालयों में प्रत्याशी समर्थक मतदाता सूचियों में घर-घर जनसम्पर्क के दौरान जुटाई जानकारी के आधार पर ‘ओÓ, ‘डीÓ पर विशेष नजर बनाए रहे। इनमें ओ के तहत बीकानेर से बाहर मतदाताओं व डी के तहत वे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनको चिह्नित करने के लिए सूचना स्वरूप शब्द लिखे गए।
केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपनी पत्नी पाना देवी के साथ किशमीदेशर में वार्ड 5 के बूथ में अपना वोट डालने पहुंचे।
मतदान पर मंथन
निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले कई प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर वार्ड में मतदाताओं व होने वाले मतदान पर मंथन किया। देर रात तक चलती रही चर्चाओं में मतदाता सूचियों के अनुसार अपने पक्ष में व विपक्ष में होने वाले मतदान पर मंथन किया। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के चलते होने वाले नुकसान व उनकी ओर से लिए जाने वाले वोट पर भी चर्चाए चलती रही। कई चुनावी कार्यालयों में प्रत्याशी समर्थक मतदाता सूचियों में घर-घर जनसम्पर्क के दौरान जुटाई जानकारी के आधार पर ‘ओÓ, ‘डीÓ पर विशेष नजर बनाए रहे। इनमें ओ के तहत बीकानेर से बाहर मतदाताओं व डी के तहत वे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनको चिह्नित करने के लिए सूचना स्वरूप शब्द लिखे गए।
वोटो में सेंध पर नजर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक व कार्यकर्ता देर रात तक वार्ड में सक्रिय नजर आए। छोटे-छोटे दलों में वार्ड के लगभग हर गली-मोहल्ले, चाय-पान की दुकानों पर मौजूद समर्थक नजर बनाए रहे। वोट बैंक में सेंध की आशंका को लेकर कई प्रत्याशियों के समर्थक इसको लेकर विशेष सावधानी रखते नजर आए। प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के किसी गली-मोहल्ले में पहुंचने पर नजर बनाए रहे।