यू ओ नोट का हवाला
आयुक्त की ओर से जिन नौ कार्यवाहक जमादार के सर्किल और वार्ड आवंटन के आदेश जारी किए गए है,उसमें यू ओ नोट का हवाला दिया गया है। आयुक्त की ओर से जारी आदेश में बताया है कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने एवं महापौर के यू ओ नोट की अनुपालना में सफाई कर्मचारियों को वार्ड और सर्किल आंवटित कर कार्यवाहक जमादार बनाया गया है।
डीएलबी ने दिखाई थी सख्ती
निगम प्रशासन ने 18 सितम्बर 2020 को एक आदेश जारी कर नौ सफाई कर्मचारियों को कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी बनाया था। मामला डीएलबी तक पहुंचा। डीएलबी ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर इनको हटाकर इन कार्मिकों से मूल पद का कार्य लेने के आदेश जारी किए थे। निगम ने आदेश नहीं माने तो डीएलबी को सख्त रवैया अपनाना पड़ा और सख्त लहजे में आयुक्त को पत्र लिखा गया तो आयुक्त ने 19 मार्च 2021 को अपना ही आदेश वापस लेना पडा और नौ सफाई कर्मचारी जिनको कार्यवाहक स्वच्छता प्रभारी बनाया था, उनको स्वच्छता प्रभारी पद से हटाना पड़ा। 19 मार्च को ही महापौर ने यू ओ नोट जारी कर इन्ही नौ सफाई कर्मचारियों को कार्यवाहक जमादार बनाने के आदेश जारी कर दिए। इसकी पालना गुरुवार को निगम आयुक्त ने कर नौ सफाई कर्मचारियों को कार्यवाहक जमादार बनाने के आदेश जारी किए।