
होली की रंगत: शहर में गूंजने लगे धमाल गीत
बीकानेर. खंजर क्लब की ओर से जूनागढ़ के आगे चल रहे धमाल कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। इसमें बड़ी संख्या में राजस्थानी वेशभूषा में सजे-धजे होली के रसिकों ने धमाल गीतों की प्रस्तुतियां दी। तीन दिन चले कार्यक्रम में बांसुरी की धुनों पर चंग और धमाल के स्वरों से होली की रंगत दिखने लगी। कलाकारों ने गहरो तपयो रे राज गंगासिंह रो रे...देवर म्हारों रे सरीखे पारम्परिक धमाल गीतों के साथ ही वर्तमान हालात पर तैयार व्यंग्य गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्द कर दिया।
क्लब के घनश्याम सोलंकी ने बताया कि २९ फरवरी से २ मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर चंग पर धमाल और गीत गाएंगे। इसी तरह ३ से ६ मार्च तक सूरसागर स्थित करणी माता मंदिर, गोपीनाथ मंदिर, हनुमान हत्था, शिव पार्वती मंदिर सहित मंदिरों में चंग पर धमाल की प्रस्तुतियां देंगे। गौरतलब है कि शहर में होली की रंगत धीरे-धीरे रंगत पकड़ रही है। जस्सूसर गेट के अंदर, गंगाशहर, सुनारों का मोहल्ला सहित विभिन्न क्षेत्रों में चंग पर धमाल गीत गूंज रहे हैं। शहर में कई धमाल पार्टियां शाम ढलने के साथ ही चंग की थाप पर थिरकती, गाती हुई निकल रही है।
Published on:
29 Feb 2020 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
