उत्तर-पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल में बीकानेर, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को यात्रियों और सामान की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए है। खासकर उत्तर भारत में आवागमन करने वाली जम्मू-तवी सहित सभी ट्रेनों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। आरपीएफ को सीमावर्ती रेलवे स्टेशन हिन्दुमलकोट, श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर भी चौकसी रखने के लिए कहा गया है। मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वॉड से यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दी है।
टीम यात्रियों से हेल्प लाइन 182 का उपयोग करने के लिए जागरूक भी कर रही है। ट्रेनों में यात्रियों को बताया जा रहा है कि किसी तरह की घटना होने, परेशानी होने पर तुरंत हेल्प लाइन का उपयोग करें, तो आरपीएफ जवान कोच में पहुंच जाएंगे।
रेल यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ाई है। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सभी स्टेशनों पर सुरक्षा के बंदोबस्त कड़े किए जा रहे हैं। जहां जरूरत है वहां अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया जा रहा है। ट्रेनों के अंदर डॉग स्क्वायड से भी जांच करा रहे हैं।
यूसी पटनायक, मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त, बीकानेर।