मसालों से बना स्वाद
नमकीन खाने का शौक राजस्थान में हमेशा से रहा है। लिहाजा, नमकीन को बनाते-बनाते बीकानेर के कुछ कारीगरों ने बेसन के साथ कई तरह के मसाले मिलाकर भुजिया बनाई। प्रयोग के तौर पर यह भुजिया सबसे पहले परकोटे की दुकानों पर तैयार की गई। लोगों की जुबां पर स्वाद चढ़ा, तो भुजिया में पड़ने वाले मसालों की मात्रा तय हुई। इस तरह भुजिया का बीकानेरी स्वाद दुनिया की जिह्वा पर चढ़ गया।
125 साल का रसगुल्ला
प. बंगाल की मिठाई रसगुल्ला करीब सवा सौ साल पहले बीकानेर आई। भरपूर दूध होने के चलते छेने की मिठाई बनाने वाले कुछ हलवाइयों ने यहां रसगुल्ला तैयार किया। लोगों ने पसंद किया, तो खाद्य प्रसंस्करण 1911 में छोटू-मोटू जोशी ने शुरू किया। अब तो दर्जनों इकाइयां रसगुल्ला व खुरमानी की हैं।
Viral Video: दुकान पर नमकीन लेने आए युवक को आया हार्ट अटैक, अचानक धड़ाम से गिरा
पंधारी-मोती पाक का स्थानीय स्वाद
परकोटा में कुछ दुकानें तो 200 साल से भी अधिक पुरानी हैं। कई पीढ़ियां इसी काम से जुडी हुई हैं। जो खुद ही मिठाइयां बनाते हैं और बेचते हैं। मोहता चौक की रबड़ी का स्वाद शहरवासी सालभर चखते रहते हैं। कोटगेट से बड़ा बाजार, चाय पट्टी, जस्सूसर गेट, पुराने शहर में सब्जी बाजार के पास स्थित दुकानें देशी घी की मोतीपाक, पंधारी के लड्डू, दिलखुशाल के लिए प्रसिद्ध हैं।
प्रवासी भी करते हैं पसंद
देशी घी से बनी मिठाइयों की मांग देश-विदेश में भी रहती है। यह 10 से 15 दिन तक खराब नहीं होती है। शहर से बाहर रहने वाले लोग देशी घी से बनी मिठाइयों को खासतौर से मंगवाते हैं। खासकर कलकत्ता, मुम्बई, बेंगलूरु, आसाम, चेन्नई सहित कई बड़े शहरों में प्रवासी मिठाइयां मंगवाते हैं। इसके अलावा विदेशों से भी इन मिठाइयों की अच्छी मांग होती है।
मल्टीप्लेक्स में 50 रुपए में बेची पानी की बोतल, अब ग्राहक को देने होंगे 25 हजार, 1 लाख का भी लगा जुर्माना
जानिए बीकानेर का नमकीन और मीठा उद्योग
भुजिया यहां से 17 देशों में निर्यात किया जाता है।
नमकीन का बड़ा निर्यातक, अकेला 100 करोड़ का माल विदेश भेजता है।
भुजिया का सालाना कारोबार 4200 करोड़ रुपए से अधिक है।
पापड़ और बड़ी का कारोबार करीब 1000 करोड़ रुपए का है।
रसगुल्ला व खुरमानी का कारोबार 1000 करोड़ रुपएका है।
10 बड़ी इंडस्ट्री चल रही है भुजिया-नमकीन बनाने की।
125 मध्यम दर्जे के भुजिया, पापड़ व रसगुल्ला के उत्पादक।
1000 से अधिक छोटी इंडस्ट्री नमकीन व मीठे की बीकानेर में।