बीकानेर

कोरोना वायरस को लेकर बीकानेर और चूरू से आई बड़ी खुशखबरी

राजस्थान में बीकानेर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी के चलते कोरोना संक्रमण में कम्यूनिटी स्प्रैड पर प्रभावी अंकुश के साथ-साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर प्रदेश भर में सबसे तेज रही है।

बीकानेरApr 29, 2020 / 05:15 pm

Santosh Trivedi

नाकों पर 24 घंटे तैनात होगी पुलिस, बिना जांच प्रवेश प्रतिबंधित

बीकानेर। बीकानेर के बाद चूरू भी कोरोना मुक्त हो गया है। बीकानेर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी के चलते कोरोना संक्रमण में कम्यूनिटी स्प्रैड पर प्रभावी अंकुश के साथ-साथ कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर प्रदेश भर में सबसे तेज रही है।

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में बीकानेर के 36 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव हो गई है, इनमें सात मरीजों को होम आईसोलेशन में तथा शेष को क्वरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि बीकानेर में संक्रमण का पहला मामला तीन अप्रेल को सामने आयाए जिसके तुरंत बाद सम्पर्क ट्रेस करते हुए सभी संदिग्धों को क्वेंरटाइन सेंटर भेजते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी कीमत पर एक भी संदिग्ध छूटे नहीं और संक्रमण की कोई चेन ना बने।

एक महीने पहले तक कोरोना युक्त चूरू अब कोरोना मुक्त हो गया है। चूरू में सबसे पहले कोरोना का मामला 27 मार्च को आया है और सबसे आखिरी कोरोना पॉजिटिव 27 अप्रेल को निगेटिव हो गया। कोरोना से युद्ध में चूरू न सिर्फ जीत गया है बल्कि, जयपुर और इंदौर जैसे बड़े शहरों के लिए मिसाल भी बन रहा है। प्रदेश के सर्वाधिक संक्रमित शहर जयपुर की तुलना में चूरू के कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा औसतन साढ़े तीन गुना ज्यादा है।

Hindi News / Bikaner / कोरोना वायरस को लेकर बीकानेर और चूरू से आई बड़ी खुशखबरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.