बीकानेर

हर दुकान पर 12 मिनट में लगेगी बोली

मूंगफली, मोठ, ग्वार, मूंग आदि की बोली व्यवस्था को लेकर निर्णय, ढेरी में गुणवत्ता में फर्क होने पर जुर्माने का प्रावधान

बीकानेरOct 26, 2016 / 12:06 am

dinesh kumar swami

general meeting

लूणकरनसर नई अनाज मण्डी के व्यापार मण्डल भवन में मंगलवार को अध्यक्ष मनीराम लेघा की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ। इसमे मूंगफली, मोठ, ग्वार, मूंग आदि की बोली व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया।
 व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीराम लेघा ने बताया कि नवम्बर व दिसम्बर में जिंसों की बोली का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तथा जनवरी 2017 से मार्च तक सुबह 11.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगा।
 इस दौरान प्रत्येक दुकान को बोली के लिए 12 मिनट का समय निर्धारित किया गया। जिंसों की ढेरी साफ-सफाई वाले स्थान पर करवाने तथा ढेरी में गुणवत्ता में फर्क होने पर जुर्माने का प्रावधान रखा गया। 
माल को सॉल्ड-अनसॉल्ड के बारे में 15 मिनट में सम्बन्धित फर्म को बताना होगा। इसके अलावा व्यापार मण्डल व गोशाला शुल्क, गणेश मन्दिर निर्माण कार्य समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस दौरान बैठक में पूर्व अध्यक्ष छतमल बरडिय़ा, उद्योग संघ अध्यक्ष हनुमानमल भूरा, बाबूलाल दुग्गड़, राजाराम जाखड़, गोटा एसोसिएशन अध्यक्ष हरीराम लेघा, महेन्द्र सियाग, गोशाला अध्यक्ष राजाराम धतरवाल, कृषि मण्डी के पूर्व निदेशक ओम पारीक, धर्मपाल भादू, रामावतार सारस्वत समेत कई लोग मौजूद थे। 
जिंसों की बोली की व्यवस्था को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें बाबूलाल दुग्गड़, बजरंगलाल कोठारी, रामावतार सारस्वत, ओमप्रकाश डेलू, जुगलकिशोर भंसाली, संतोकचंद भूरा, सुनील भूरा, किसन गाट व मनोज बरडिय़ा को शामिल किया है। 

Hindi News / Bikaner / हर दुकान पर 12 मिनट में लगेगी बोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.