बीकानेर

ड्यूटी के दौरान अनुपिस्थत कार्मिकों के साथ ये करेगी भजनलाल सरकार, बैठक में इन 3 बातों पर दिया जोर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और सभी विभागों के शासन सचिव ने संभाग मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने तीन प्रमुख बातों पर जोर दिया।

बीकानेरFeb 02, 2024 / 03:27 pm

Akshita Deora

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और सभी विभागों के शासन सचिव ने संभाग मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने तीन प्रमुख बातों पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि तहसील स्तर के काम तहसील, उपखण्ड स्तर के काम उपखण्ड और जिला व संभाग स्तर के कार्य वहां पर होने चाहिए। नीचे के स्तर का काम लेकर आम आदमी ऊपर के स्तर तक आता है, इसका मतलब नीचे काम नहीं हो रहा। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालय में दैनिक जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। जिसकी सभी अधिकारी रोजाना रिपोर्ट भी देंगे कि कितने लोगों को सुना और समस्याओं का निराकरण किया।

यह भी पढ़ें

20 हजार परिवारों को मिलेगा आवास, 7500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशाओं के लिए आई अच्छीखबर




अनुपस्थित कार्मिकों से करे जवाब-तलब
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकारी कार्यालय में कर्मचारी अपनी ड्यूटी के पूरे समय रूके और कार्य संपादन करें। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण लगातार कराया जाए। इसमें जो कार्मिक ड्यूटी से अनुपिस्थत मिले, उनसे जवाब तलब भी किया जाए। कानून व्यवस्था और मादक पदार्थ तस्करी को भी गंभीरता से लेने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से शराब तस्करी कर गुजरात तक पहुंचती है।श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से रवाना हुई शराब बाड़मेर में पकड़ी जाती है तो यह गंभीर लापरवाही है। बीकानेर में ही क्यों नहीं पकड़ लिया गया। कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले अवैध खनन, मादक पदार्थ कारोबार, जुआ-सट्टा जैसे अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। वीसी में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेस्वनी गौतम के साथ जिला, उपखण्ड और तहसील स्तर के अधिकारी जुड़े।

Hindi News / Bikaner / ड्यूटी के दौरान अनुपिस्थत कार्मिकों के साथ ये करेगी भजनलाल सरकार, बैठक में इन 3 बातों पर दिया जोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.