मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और सभी विभागों के शासन सचिव ने संभाग मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने तीन प्रमुख बातों पर जोर दिया।
बीकानेर•Feb 02, 2024 / 03:27 pm•
Akshita Deora
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांशु पंत और सभी विभागों के शासन सचिव ने संभाग मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर तक के अधिकारियों के साथ गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। करीब चार घंटे चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने तीन प्रमुख बातों पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि तहसील स्तर के काम तहसील, उपखण्ड स्तर के काम उपखण्ड और जिला व संभाग स्तर के कार्य वहां पर होने चाहिए। नीचे के स्तर का काम लेकर आम आदमी ऊपर के स्तर तक आता है, इसका मतलब नीचे काम नहीं हो रहा। उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालय में दैनिक जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए। जिसकी सभी अधिकारी रोजाना रिपोर्ट भी देंगे कि कितने लोगों को सुना और समस्याओं का निराकरण किया।
Hindi News / Bikaner / ड्यूटी के दौरान अनुपिस्थत कार्मिकों के साथ ये करेगी भजनलाल सरकार, बैठक में इन 3 बातों पर दिया जोर